हॉकी विश्व लीग के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने जापान को 1-0 से हराकर पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया है. इस जीत के साथ 36 साल में पहली बार ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने की भारत की संभावना बढ़ गई है.
स्टार बनकर उभरीं गोलकीपर सविता
भारतीय की ओर से विजयी गोल रानी रामपाल ने 13वें मिनट में दागा. वंदना कटारिया के शॉट को जापान की गोलकीपर ने रोक दिया, लेकिन रानी ने
रिबाउंड पर गेंद को गोल में पहुंचा दिया. गोलकीपर सविता ने विरोधी टीम के कई हमलों को नाकाम किया जिससे जीत आसान हो गई.
पांच पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाने से चूकी जापानी टीम
अंतिम क्वार्टर में जापान को पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन इसके बावजूद विरोधी टीम सविता को छकाकर एक भी गोल नहीं कर सकी. भारतीय टीम पहले
क्वॉर्टर में हासिल की गई बढ़त को अंत तक बरकरार रखने में सफल रही.
ओलंपिक में सिर्फ एक बार पहुंची टीम इंडिया
भारतीय महिला टीम अब तक सिर्फ एक बार 1980 में मास्को ओलंपिक खेलों का हिस्सा रही है. ओलंपिक कोटा जब आवंटित किया जाएगा तो यहां पांचवां
स्थान भारतीय महिला टीम को भी खेलों के महाकुंभ में जगह दिला सकता है.
भाषा से इनपुट