scorecardresearch
 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनीं एशिया कप चैम्पियन

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बुधवार को हराकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) महिला ट्वेंटी-20 एशिया कप खिताब जीत लिया है.

Advertisement
X
भारतीय महिला किक्रेट टीम
भारतीय महिला किक्रेट टीम

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बुधवार को हराकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) महिला ट्वेंटी-20 एशिया कप खिताब जीत लिया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार किया गया. भारतीय टीम ने गुआंगगोंग अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान को 18 रनों से हराया. पहले खेलते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 81 रन बनाए लेकिन पाकिस्तानी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवरों में 63 रन ही बना सकी.

Advertisement

भारत की ओर से वुमैन ऑफ द मैच चुनी गईं पूनम रावत ने सबसे अधिक 25 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में भारत की ओर से अर्चना दास और एन. निरांजना ने दो-दो विकेट लिए और अपनी टीम की खिताब जीत तय की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अच्छा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. उसकी शुरुआत बेहद खराब रही थी. एक रन के कुल योग पर पहला विकेट गंवाने के बाद उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. इसका नतीजा हुआ कि टीम 20 ओवरों में सिमट गई.

रावत ने मुश्किल क्षणों में 28 गेंदों पर तीन चौके लगाए और कप्तान के साथ तीसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़े. कौर ने 33 गेदों का सामना किया. इसके अलावा रीमा मल्होत्रा ने 18 रन बनाए. रीमा ने 31 गेंदें खेलीं.

Advertisement

पाकिस्तान की कप्तान साना मीर (13/4) की उम्दा गेंदबाजी के आगे भारत की सात बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सकीं. मरियान हसन ने भी आठ रन देकर दो विकेट लिए. भारत के लिए 82 रनों का लक्ष्य बचाना मुश्किल दिख रहा था लेकिन टूर्नामेंट अजेय बनी रहने वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर ऐसी नकेल लगाई कि वे 19.1 ओवरों में 63 रनों पर ही पवेलियन लौट गईं. भारत की ओर से सुभलक्ष्मी शर्मा, एकता बिष्ट, अनुजा पाटिल और मल्होत्रा ने भी एक-एक सफलता हासिल की. पाकिस्तान की ओर से बिस्माह महरूफ ने 18 रन बनाए जबकि कप्तान मीर ने 11 और मरीना इकबाल ने 13 रन जोड़े. शेष कोई बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सकी.

Advertisement
Advertisement