ऑकलैंड में भारत का जलवा जारी है. शुक्रवार को विराट ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की और अगले ही दिन महिला हॉकी टीम ने कीवियों को 4-0 से मात दी. इसके अलावा शुक्रवार को ही ब्लोमफोंटेन में अंडर-19 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया का सुपर फ्राइडे
कप्तान रानी रामपाल के दो गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को न्यूजीलैंड डेवलपमेंट टीम पर 4-0 की जीत के साथ ओलंपिक वर्ष का पहला दौरा शुरू किया.
FT: 🇮🇳 4-0 🇳🇿(Development Team)#India has officially begun their 2020 with a winning start!
Congratulations, Eves! 👏#IndiaKaGame pic.twitter.com/PwsH766fqH
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 25, 2020
रानी के दो गोल के अलावा शर्मिला और नमिता टोप्पो ने गोल किए. भारतीय टीम गुरुवार को यहां पहुंची और वह मेजबानों से चार मुकाबलों में आमने-सामने होगी.
इसके अलावा भारतीय टीम एक मैच में ब्रिटेन से भिड़ेगी. भारत ने 1-0 की बढ़त बनाने के बाद लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन इन्हें गोल में नहीं बदल सका.
युवा शर्मिला ने फिर तीसरे क्वार्टर में बढ़त दोगुनी कर दी और फिर रानी ने चौथे क्वार्टर में अपना दूसरा गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया. नमिता टोप्पो ने भारतीय टीम के लिए चौथा गोल दागा.