scorecardresearch
 

महिला हॉकी: अर्जेंटीना ने भारत को 4-1 से हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेंटीनी महिलाओं के खिलाफ दूसरे मैच में 1-4 से हार गई. भारत के लिए वंदना कटारिया ने तीसरे क्वार्टर में एकमात्र गोल किया.

Advertisement
X
दोनों टीमों के बीच पहला मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा था
दोनों टीमों के बीच पहला मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा था

भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेंटीनी महिलाओं के खिलाफ दूसरे मैच में 1-4 से हार गई. भारत के लिए वंदना कटारिया ने तीसरे क्वार्टर में एकमात्र गोल किया.

Advertisement

बुधवार को हुए इस मैच में अर्जेंटीना ने आक्रामक अंदाज में खेला और आठवें मिनट में मार्टिना कैवलेरो ने पहला गोल कर दिया. अर्जेंटीनी महिलाओं ने अपना दबदबा कायम रखते हुए दूसरे क्र्वाटर में पिलर रोमांग के गोल की बदौलत 2-0 की बढ़त ले ली. नोएल बैरिओन्यूवो ने अर्जेंटीना के लिए तीसरा गोल किया.

भारतीय टीम ने हालांकि तीसरे क्वार्टर में वंदना की बदौलत स्कोर 1-3 कर लिया. चौथे क्वार्टर में नोएल ने अपना दूसरा और अर्जेंटीना का चौथा गोल कर भारतीय संघर्ष पर अंतिम विराम लगा दिया.

मैच के बाद भारतीय कोच नील हॉगुड ने कहा, ‘अर्जेंटीनी महिलाओं ने बेहद आक्रामक हॉकी खेली. हमारी टीम ने अच्छी तैयारी की थी और हरसंभव मौके हासिल किए, लेकिन एक बार फिर से हमें कुछ कमियों पर काम करने की जरूरत है.’

हॉगुड ने कहा, ‘दौरे पर अभी हमें दो मैच और खेलने हैं और आगामी मैचों में दमदार प्रदर्शन की हमें पूरी उम्मीद है.’ भारतीय महिलाएं अब गुरुवार को अर्जेंटीना की अंडर-21 टीम का सामना करेंगी.

Advertisement

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement