scorecardresearch
 

भारतीय महिला हाकी टीम पदक की दौड़ से बाहर

राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार तीसरी बार पदक जीतने का भारतीय महिला हाकी टीम का सपना आज चूर चूर हो गया जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज करने के बावजूद गोल औसत के आधार पर वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार तीसरी बार पदक जीतने का भारतीय महिला हाकी टीम का सपना आज चूर चूर हो गया जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज करने के बावजूद गोल औसत के आधार पर वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई.

भारत को यह मैच चार गोल के अंतर से जीतना था और पहले हाफ में तीन गोल होने के बाद इसकी उम्मीद भी बंधती दिख रही थी लेकिन दूसरे हाफ में भारतीयों ने कई मौके गंवाये और अच्छे मूव को फिनिश तक नहीं ले जा सके. पूल ए से आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि भारतीय टीम अब पांचवें छठे स्थान के लिये खेलेगी.

भारत के लिये दीपिका ठाकुर (10वां और 20वां मिनट) और कप्तान सुरिंदर कौर (35वां मिनट) ने गोल किया जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिये पीटी कोटीजन (44वां) ने गोल किया.

Advertisement

भारत ने मैनचेस्टर राष्ट्रमंडल खेल 2002 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मेलबर्न में 2006 में रजत पदक हासिल किया था. इस बार उससे पदक की हैट्रिक की उम्मीद थी.

पूल ए में त्रिनिदाद और टोबैगो को 7-0 से हराने वाली भारतीय टीम ने स्काटलैंड से 1-1 से ड्रा खेला जबकि आस्ट्रेलिया से 1-2 से हार गई. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने त्रिनिदाद टोबैगो को 12-0 और स्काटलैंड को 2-1 से हराया और आस्ट्रेलिया को 1-1 से ड्रा पर रोका.

Advertisement
Advertisement