scorecardresearch
 

Asian Games: रानी की हैट्रिक से सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम

भारतीय महिला टीम ने अंतिम पूल-बी मैच में थाईलैंड को 5-0 से मात दी. टीम ने अपने तीसरे मैच को जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

Advertisement
X
भारतीय महिला हॉकी टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम

Advertisement

कप्तान रानी रामपाल की हैट्रिक के दम पर भारतीय महिला टीम ने 18वें एशियन गेम्स में सोमवार को अपना अंतिम ग्रुप मैच जीत लिया. भारतीय महिला टीम ने अंतिम पूल-बी मैच में थाईलैंड को 5-0 से मात दी. टीम ने अपने तीसरे मैच को जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

इस मैच के चौथे मिनट में भारतीय टीम की कप्तान रानी रामपाल ने सीधा शॉट मारा था, लेकिन वह वाइड हो गया. इसके बाद इसी मिनट में भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इसे भुनाने में भी टीम असफल रही.

दीप ग्रेस एक्का ने ड्रेग फ्लिक कर शॉट मारा, जिसे थाईलैंड की गोलकीपर ने रोक लिया. आठवें मिनट में भी गोलकीपर ने लालरेमसियामी के प्रयास को भी असफल किया. इसके साथ ही पहले क्वार्टर का समापन हुआ.

Advertisement

भारतीय कोच की सीख ने बनाया ईरानी महिला कबड्डी टीम को नंबर वन

दूसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों को गोल के लिए संघर्ष करते देखा गया. 16वें मिनट में एक बार फिर कप्तान रानी को गोल करने का मौका मिला था लेकिन वह वाइड चला गया. 25वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के अवसर को भी भारतीय टीम ने गंवा दिया. इस प्रदर्शन के तहत पहले हाफ के समापन तक दोनों टीमें गोलरहित थीं.

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत के बाद अगले ही मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल का अवसर हासिल हुआ, लेकिन वह इस अवसर को भी भुनाने में असफल रही.

इसके बाद, भारत को 35वें मिनट में एक बार फिर पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस पर कोई गलती न करते हुए भारतीय टीम ने गोल कर अपना खाता खोला. यह गोल कप्तान रानी ने किया.

सिंधु का कमाल, एशियाड फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय शटलर बनीं

चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने थाईलैंड के डिफेंस पर हमला करना जारी रखा और इसके परिणामस्वरूप कप्तान रानी ने 46वें मिनट में फील्ड गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई.

भारतीय टीम ने 51वें मिनट में मिले एक और पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागा. दीप ग्रेस एक्का के शॉट को थाईलैंड के डिफेंस ने रोका लेकिन मोनिका ने इसे सीधे नेट पर पहुंचाते हुए भारत को 3-0 से आगे कर दिया.

Advertisement

नवजोत कौर ने 54वें मिनट में भारतीय टीम के लिए चौथा फील्ड गोल किया. 55वें मिनट में रानी ने भारत के लिए पांचवां गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को 5-0 से जीत दिलाई.

Advertisement
Advertisement