scorecardresearch
 

भारतीय महिला टीम ने स्‍कॉटलैंड से अंक बांटे

भारतीय टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों की महिला हॉकी स्पर्धा के पूल ए के शुरूआती मैच में ढीला प्रदर्शन करते हुए अपेक्षाकृत कमजोर स्‍कॉटलैंड से 1-1 से ड्रा खेला.

Advertisement
X

Advertisement

पिछले राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदकधारी भारतीय टीम ने मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेलों की महिला हाकी स्पर्धा के पूल ए के शुरूआती मैच में ढीला प्रदर्शन करते हुए अपेक्षाकृत कमजोर स्‍कॉटलैंड से 1-1 से ड्रा खेला.

भारतीयों ने 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जसजीत कौर हांडा के 45वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी हासिल की. स्‍कॉटलैंड ने मैच के तीसरे मिनट में हाली ग्राम के फील्ड गोल से बढ़त बनायी.

भारतीय महिला टीम पहले हाफ में काफी खोयी खोयी लगी और सिर्फ टुकड़ों में प्रदर्शन किया. वहीं स्‍कॉटलैंड की टीम ने अपनी क्षमता के मुताबिक काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वे मेजबान टीम पर दबाव बनाने में सफल रहे.

भारतीय टीम को घरेलू दर्शकों के सामने पहले हाफ में गोल गंवाना पड़ा लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. ग्राम ने तीसरे मिनट में बायें विंग से फील्ड गोल दागा और टीम को 1-0 से आगे कर दिया. मेजबान टीम के खिलाड़ियों को हालांकि बराबरी करने के बहुत मौके मिले, लेकिन गेंद पर खराब नियंत्रण ने उन्हें निराश किया.{mospagebreak}

Advertisement

भारतीयों ने आठवें मिनट में पहले पेनल्टी कार्नर से बराबरी करने का स्वर्णिम मौका गंवा दिया. धीरे-धीरे स्काटलैंड ने मैच पर नियंत्रण बना लिया और उनकी रक्षात्मक पंक्ति के सामने भारतीयों को अपनी कमजोरियां का खामियाजा भुगतना पड़ा.

अनुभवी सबा अंजुम ने 26वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन हांडा की फ्लिक गोलपोस्ट बार से उपर से निकल गयी.

गोलकीपर बिनीता टोप्पो अगर पहले हाफ में 33वें मिनट में स्काटलैंड के शाट को नहीं रोकती तो टीम दो गोल से पिछड़ सकती थी.

लेकिन दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और 45वें मिनट में हांडा की बदौलत बराबरी हासिल की. भारत ने मैच के अंतिम 10 मिनट में विपक्षी टीम के गोलपोस्ट में कई धावे बोले लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.{mospagebreak}

भारतीय महिला टीम का सामना अब मजबूत आस्ट्रेलिया से होगा जबकि स्काटलैंड की टीम त्रिनिदाद एवं टोबैगो से भिड़ेगी.

महिला हाकी के दिन के अन्य मैचों में न्यूजीलैंड ने पूल बी में वेल्स को 5-1, दक्षिण अफ्रीका ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो को पूल ए में 12-0 जबकि मलेशिया ने पूल बी में कनाडा को 3-2 से परास्त किया.

Advertisement
Advertisement