scorecardresearch
 

टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय गेंदबाजों ने बढ़ाई धोनी की टेंशन

टीम इंडिया को 9 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन पहले प्रैक्टिस मैच के बाद ही कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की चिंता बढ़ गई है. जहां बल्लेबाजों ने धोनी को राहत की सांस दिलाई वहीं गेंदबाजों ने उनकी रातों की नींद उड़ा दी है.

Advertisement
X
ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा

टीम इंडिया को 9 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन पहले प्रैक्टिस मैच के बाद ही कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की चिंता बढ़ गई है. जहां बल्लेबाजों ने धोनी को राहत की सांस दिलाई वहीं गेंदबाजों ने उनकी रातों की नींद उड़ा दी है.

Advertisement

लीस्टरशर के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को इस तरह खेला जैसे वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के गेंदबाजों का सामना कर रहे हों. तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भी ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, पंकज सिंह, मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन और ईश्वर पांडे जूझते नजर आए.

टीम इंडिया के गेंदबाजों के प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लीस्टरशर ने 62 ओवर में 5 विकेट पर 349 रन बना डाले. प्रैक्टिस मैच भले ही ड्रॉ पर खत्म हो गया हो लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजी की कलई खुलती नजर आई जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. लीस्टरशर के एंगुस रोबसन (126) और ग्रेग स्मिथ (101) ने जब इन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की तो जरा सोचिए इंग्लैंड के वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज इस गेंदबाजी आक्रमण का क्या हाल कर सकते हैं!

Advertisement

ईशांत शर्मा (9 ओवर, 64 रन, 2 विकेट)
ईशांत ने 7.11 की औसत से रन लुटाए और सात नोबॉल भी फेंकी. गेंदबाजी के दौरान ईशांत लाइन और लेंथ को लेकर खुद ही काफी परेशान दिखे. अब अगर टीम का सबसे अनुभवी गेंदबाज ही ऐसी गेंदबाजी करेगा तो बाकियों से क्या उम्मीद की जाए! दो स्पेल में घटिया गेंदबाजी करने के बाद तीसरे स्पेल में ईशांत ने कुछ बेहतर प्रदर्शन किया. ईशांत ने तीसरे स्पेल के पहले ही ओवर में ही रेडफर्न को आर अश्विन के हाथों आउट कराने के बाद नए बल्लेबाज टॉम वेल्स को भी आते ही पवेलियन की राह दिखा दी.

भुवनेश्वर कुमार (7 ओवर, 46 रन)
इस गेंदबाज ने भी धोनी को निराश ही किया. भुवनेश्वर ने 6.57 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और एक भी विकेट नहीं झटका. भुवनेश्वर को खेलने में लीस्टरशर के बल्लेबाजों को जरा भी परेशानी नहीं हुई.

मोहम्मद शमी (6 ओवर, 25 रन)
शमी ने भले ही विकेट न झटका हो लेकिन लीस्टरशर के बल्लेबाजों को परेशान करने में कुछ हद तक कामयाब रहे. शमी ने 6 ओवर फेंके और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.16 रहा. शमी से धोनी को काफी उम्मीद है लेकिन फिलहाल वो भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में नाकाम रहे.

Advertisement

पंकज सिंह (11 ओवर, 1 विकेट, 46 रन)
पंकज सिंह का पहला स्पेल अच्छा रहा लेकिन बाद में वह भी अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं रख पाए. उन्होंने 46 रन देकर एक विकेट लिया. बादल छाए रहने और हवा बहने के चलते मीडियम पेसर के लिए आदर्श स्थिति थी. पंकज ने इस बीच 6 ओवर के अपने स्पेल में परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया. राजस्थान के इस गेंदबाज ने शुरू से ही सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को लगातार परेशानी में रखा. उन्हें इस प्रयास का इनाम भी मिला जब उन्होंने मैथ्यू वाइस (4) को थर्ड स्लिप में अंजिक्य रहाणे के हाथों कैच कराया. पंकज हालांकि अपने दूसरे स्पेल में यह लय बरकरार रखने में नाकाम रहे.

वरुण आरोन, स्टुअर्ट बिन्नी और ईश्वर पांडे भी लाइन और लेंथ से जूझते नजर आए और ऐसे में कैप्टन कूल की परेशानी बढ़ना तो लाजमी है. टीम इंडिया को अगला प्रैक्टिस मैच डर्बीशर के खिलाफ 1 जुलाई से खेलना है. सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय गेंदबाजों के लिए परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने और लय हासिल करने का ये आखिरी मौका होगा. इसके अलावा ये देखना भी रोचक होगा कि प्रैक्टिस मैच के प्रदर्शन का टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन पर कितना असर पड़ता है.

Advertisement
Advertisement