भारतीय तैराकों ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण पदक जीते. पिछले तीन दिनों में श्रीलंका मेजबान देश को टक्कर दे रहा था लेकिन मंगलवार को पूरी तरह से भारतीयों का दबदबा रहा.
सौरभ सांगवेकर ने पुरुषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में तीन मिनट 58.84 सेकेंड के समय से खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता.
महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में वी मालविका ने चार मिनट 30.08 सेकेंड के नए मीट रिकार्ड के साथ सोने का तमगा जीता.
सजन प्रकाश ने पुरुषों के 200 मीटर बटरफ्लाई में दो मिनट 3.02 सेकेंड के रिकॉर्ड समय के साथ भारत को दिन का तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया.
इसके बाद दामिनी गौड़ा ने महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाई में दो मिनट 21.12 सेकेंड के रिकॉर्ड के साथ जबकि पी एस मधु ने पुरुषों के 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 26.86 सेकेंड के खेलों के नए रिकॉर्ड
के साथ सोने के तमगे जीते.
महिलाओं की 50 मीटर बैकस्ट्रोक का स्वर्ण पदक श्रीलंका की किमिको रहीम ने जीता. उन्होंने 29.75 सेकेंड का खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया.
भारत ने इसके अलावा पुरुष और महिला वर्ग दोनों में चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भी स्वर्ण पदक जीते. इसके अलावा भारत की तरफ से सजन प्रकाश (400 मीटर फ्रीस्टाइल पुरुष), शिवानी
कटारिया (400 मीटर फ्रीस्टाइल महिला), एम अरविंद (50 मीटर बैकस्ट्रोक पुरुष) और माणा पटेल (550 मीटर बैकस्ट्रोक महिला) ने रजत पदक हासिल किए.