scorecardresearch
 

रिकी पोंटिंग का हमला, 'ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में दो बार आउट नहीं कर पाएगी टीम इंडिया'

सलाम क्रिकेट 2014 के Thunder Down Under सत्र में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तीन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ ने अपने विचार रखे. इन तीनों महान क्रिकेटरों का मानना है कि उनकी टीम के खिलाफ आगामी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के जीतने की उम्मीद बेहद कम है.

Advertisement
X
एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग
एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग

सलाम क्रिकेट 2014 के Thunder Down Under सत्र में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तीन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ ने अपने विचार रखे. इन तीनों महान क्रिकेटरों का मानना है कि उनकी टीम के खिलाफ आगामी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के जीतने की उम्मीद बेहद कम है. रिकी पोटिंग ने तो यहां तक कहा कि भारतीय गेंदबाजों के लिए टेस्ट के दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर पाना आसान नहीं होगा. SalaamCricket में अरुण पुरी का संबोधन

Advertisement

तीनों क्रिकेटरों ने माना कि सही रवैये के दम पर भारत किसी भी टीम को हरा सकता है, चाहे वह वनडे हो या फिर टेस्ट. हालांकि अच्छी टीम होने के बावजूद हाल के दिनों में इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

पोंटिंग ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. उनके पास दूनिया की सबसे बेहतरीन बैटिंग लाइनअप है. हालांकि आगामी टेस्ट सीरीज में मुझे उनसे ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं.'

आपको बता दें कि भारत इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा. जहां पर 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा, इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ त्रिकोणीय वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेगा.

भारतीय खिलाड़ियों पर चुटकी लेते हुए पोंटिंग ने कहा, 'मामला गेंद की रंग का नहीं है. सब कुछ रवैये से जुड़ा है.'

Advertisement

वहीं एलन बॉर्डर ने कहा, 'भारत अच्छी टीम है और ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है. वहां के पिचों में ज्यादा स्पिन नहीं होगा, ऐसे में तेज गेंदबाजों को सटीक बॉलिंग करनी होगी.' बॉर्डर ने साथ में यह भी कहा कि महेंद्र सिंह धोनी एक जुझारू खिलाड़ी हैं, हालांकि उन्हें मैच में पहले से ज्यादा प्रोएक्टिव रहने की जरूरत है.

इस चर्चा के दौरान पोंटिंग ने 1999 वर्ल्ड कप के साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि मैच टाई होने के बाद ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यह नहीं पता था कि वे फाइनल में जगह बना चुके हैं. यह पोंटिंग के लिए सबसे यादगार पलों में से एक है. इस मैच के बारे में स्टीव वॉ ने कहा कि साउथ अफ्रीका इस मैच में चोक नहीं हुई, बल्कि उन्होंने अहम मौकों पर बड़ी गलतियां की.

Advertisement
Advertisement