इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. संजू सैमसन और करण शर्मा टीम में नए चेहरे हैं. वहीं, धवल कुलकर्णी की वापसी हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहे चेतेश्वर पुजारा को नहीं चुना गया है. इसके अलावा युवराज सिंह और ईशांत शर्मा एक बार फिर चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने में नाकाम रहे.
घरेलू सीजन में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रॉबिन उथप्पा और मनोज तिवारी टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके. तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी का टीम में चयन किया गया है. हालांकि, टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए ईशांत शर्मा को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है.
धवल कुलकर्णी की एक बार फिर टीम में वापसी हुई है. हालांकि, उन्होंने अब तक सीनियर टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. उन्हें उम्मीद होगी कि इंग्लैंड की मददगार पिचों पर वह वनडे करियर का आगाज कर लेंगे. टीम का चयन 25 अगस्त से शुरू हो रहे पांच वनडे मैचों और 7 सितंबर को खेले जाने वाले एक टी 20 मुकाबले के लिए किया गया है.
संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम
संजू सैमसन रणजी ट्रॉफी में केरल के लिए खेलते हैं. वह इस साल की शुरुआत में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए चार टीमों की वनडे सीरीज पर भारत ए ने कब्जा जमाया था. इस सीरीज में सैमसन ने भारत ए की ओर से 7 पारियों में 81.33 की औसत से सर्वाधिक 244 रन बनाए. इसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे. सैमसन वैसे तो टॉप आर्डर बल्लेबाज हैं, आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए भी वही इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं. पर इस वनडे सीरीज के लिए उन्होंने छठवें नंबर पर बैटिंग की और सभी मैचों में विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाली.
करण शर्मा: मेरठ का एक और गेंदबाज टीम इंडिया में
तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार के बाद करण शर्मा तीसरा ऐसा गेंदबाज हैं जो यूपी के छोटे शहर मेरठ से आता है और अपने करियर की शुरुआत में ही सुर्खियों में छा गया. दरअसल, 2014 के आईपीएल नीलामी में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 3.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. यह किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए चुकाई सबसे बड़ी नीलामी राशि थी. करण शर्मा लेग स्पिनर हैं और बायें हाथ के बल्लेबाज. वह रेलवे के लिए खेलते हैं.
वनडे टीम - महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, आर अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अंबाती रायडू, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, संजू सैमसन और करण शर्मा.