scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 17 दिसंबर से एडिलेड में पहला टेस्ट खेल सकती है टीम इंडिया

एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पहला टेस्ट एडिलेड में 17 दिसंबर से खेलेगी और यह दिन-रात्रि का मुकाबला होगा.

Advertisement
X
AUS vs INDIA
AUS vs INDIA
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट के बाद ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मेलबर्न में
  • तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर में सात जनवरी से
  • दौरे का अंतिम टेस्ट ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पहला टेस्ट एडिलेड में 17 दिसंबर से खेलेगी और यह दिन-रात्रि का मुकाबला होगा. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. 

Advertisement

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद के टेस्ट के बाद ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में शुरू होगा. 

ऐसा लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच एक हफ्ते के अंतर के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निवेदन को स्वीकार कर लिया है.

तीसरा टेस्ट सिडनी में सात जनवरी से होगा, जबकि अंतिम टेस्ट ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा. समझा जा रहा है कि भारत टेस्ट मैच से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा.

एकदिवसीय मैच संभवत: 26, 28 और 30 नवंबर को ब्रिस्बेन, जबकि टी20 मुकाबले एडिलेड ओवल में चार, छह और आठ दिसंबर को खेले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement