scorecardresearch
 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानें किसे मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. महिला टीम को इंग्लैंड दौरे में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

Advertisement
X
India Women are set to tour England in mid-June (File)
India Women are set to tour England in mid-June (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड दौरे में एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी
  • 16 जून से ब्रिस्टल में टेस्ट मुकाबले से इस दौरे की शुरुआत होगी

इंग्लैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. महिला टीम को इंग्लैंड दौरे में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम 16 जून से ब्रिस्टल में टेस्ट मुकाबले से इस दौरे की शुरुआत करेगी.

Advertisement

झारखंड की विकेटकीपर इंद्राणी रॉय को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है. वनडे और टेस्ट की कप्तानी मिताली राज करेंगी, जबकि टी20 में टीम की कमान हरमनप्रीत के पास होगी.

टेस्ट सीरीज (16 से 19 जून) के बाद ब्रिस्टल में 27 जून को पहला वनडे, 30 जून को टाउंटन में दूसरा वनडे और तीन जुलाई को वॉरसस्टर में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद 9 से 15 जुलाई तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

टेस्ट और वनडे के लिए टीम -

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव.

टी20 सीरीज के लिए टीम -

Advertisement

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हर्लिन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर.
 

Advertisement
Advertisement