scorecardresearch
 

क्रिकेट से अधिक कामयाब होगी भारत-पाक हॉकीः पीएचएफ

पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों और पीएचएफ का मानना है कि भारत-पाक हॉकी सीरीज क्रिकेट सीरीज की तुलना में अधिक कामयाब होगी. इसी साल मार्च अप्रैल में दोनों मुल्कों के बीच द्विपक्षीय हॉकी श्रृंखला खेली जानी है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी हॉकी टीम
पाकिस्तानी हॉकी टीम

पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों और पीएचएफ का मानना है कि भारत-पाक हॉकी सीरीज क्रिकेट सीरीज की तुलना में अधिक कामयाब होगी. इसी साल मार्च अप्रैल में दोनों मुल्कों के बीच द्विपक्षीय हॉकी श्रृंखला खेली जानी है.

Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने छह साल बाद भारत का दौरा करके वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती जबकि टी20 श्रृंखला 1-1 से बराबर रही. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय हॉकी संबंधों की बहाली इस साल मार्च अप्रैल में होगी जब दोनों टीमें पांच पांच टेस्ट एक दूसरे की मेजबानी में खेलेंगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच अखिरी द्विपक्षीय हाकी श्रृंखला 2006 में खेली गई थी जब दोनों देशों में तीन तीन टेस्ट हुए थे. पाकिस्तान ने तीन जीते और भारत की झोली में एक जीत गई थी जबकि दो टेस्ट ड्रा रहे.

पाकिस्तान हॉकी महासंघ के महासचिव आसिफ बाजवा ने कहा, ‘क्रिकेट श्रृंखला की कामयाबी के बाद हमें यकीन है कि भारत पाक हॉकी श्रृंखला भी बेहद कामयाब होगी. हॉकी 70 मिनट का खेल है और दर्शक एशियाई दिग्गजों के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में हॉकी राष्ट्रीय खेल है और मुझे यकीन है कि भारतीय टीम का यहां दौरा यादगार रहेगाय.’ वहीं अनुभवी फारवर्ड मोहम्मद रिजवान सीनियर ने कहा, ‘मुझे इसमें कोई शक नहीं कि हॉकी श्रृंखला अधिक कामयाब होगी. लोग हमसे अभी से पूछने लगे हैं कि टिकट कब मिलेगी या मैच कहां होने हैं. यही नहीं लोग श्रृंखला देखने के लिये भारत का वीजा लेने को भी बेकरार हैं.’

पाकिस्तानी मिडफील्डर मोहम्मद तौसीक ने कहा कि भारत में हॉकी खेलने का अनुभव सबसे अलग है क्योंकि यहां दर्शक भारी तादाद में स्टेडियम आते हैं.

हॉकी इंडिया लीग में मुंबई मैजिशियंस के लिये खेल रहे तौसीक ने कहा, ‘हमने राष्ट्रमंडल खेल 2010 में देखा था जब भारत पाकिस्तान मैच के लिये दिल्ली में नेशनल स्टेडियम खचाखच भरा था. दोनों देश आपस में श्रृंखला खेलेंगे तो यह आलम हर मैच में होगा.’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम 2006 में जब पाकिस्तान आई थी जब लाहौर, फैसलाबाद, रावलपिंडी हर जगह स्टेडियम भरे होते थे. भारत पाकिस्तान हॉकी का दोनों मुल्कों में जबर्दस्त क्रेज है और हमें इस श्रृंखला का बेताबी से इंतजार है.’

पाकिस्तान के पीरमाल से ताल्लुक रखने वाले फारवर्ड शफकत रसूल ने कहा कि नियमित आधार पर एक दूसरे से खेलने से दोनों टीमों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हम तो चाहते हैं कि हम नियमित तौर पर एक दूसरे से खेलें क्योंकि हम एशियाई हॉकी खेलते हैं. यूरोपीय टीमें लगातार एक दूसरे से खेलकर हमसे बहुत आगे निकल गई हैं. भारत और पाकिस्तान भी आपस में खेलते रहेंगे तो अपने खेल को बेहतर बना सकेंगे.’

Advertisement
Advertisement