scorecardresearch
 

फिर सर चढ़ कर बोला भारत-पाक मैच का जादू

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला किसी भी खेल का हो, दिल्ली से लाहौर तक और कराची से मुंबई तलक चर्चा का सबब बन जाता है. इसी जुनून की बानगी रविवार को खेला गया टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के सुपर आठ मुकाबले में देखने को मिली. सरहद के आर पार घरों से लेकर रेस्तरां शापिंग माल क्लब तक मैच का ही चर्चा था.

Advertisement
X
भारत-पाक क्रिकेट
भारत-पाक क्रिकेट

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला किसी भी खेल का हो, दिल्ली से लाहौर तक और कराची से मुंबई तलक चर्चा का सबब बन जाता है. इसी जुनून की बानगी रविवार को खेला गया टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के सुपर आठ मुकाबले में देखने को मिली. सरहद के आर पार घरों से लेकर रेस्तरां शापिंग माल क्लब तक मैच का ही चर्चा था.

Advertisement

राजधानी दिल्ली के पांच सितारा होटल से लेकर कनाट प्लेस की सड़कों तक क्रिकेट प्रेमी अलग अलग झुंड बना कर टेलीविजन या रेडियों से गोंद की तरह चिपके हुए थे और चौका छक्का या विकेट के गिर जाने के बाद अचानक जोर से चिल्लाने की लगातार आवाजें आती रही. जनपथ पर दुकानदार अपने काम से ज्यादा मैच के बारे जानने के उत्सुक थे.

भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हारने का रिकार्ड कायम रखा और यह मुकाबला आठ विकेट से जीता.

वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप पिछले महीने की 18 तारीख से शुरू हुआ था लेकिन भारत और पाकिस्तान के रविवार को हुए क्रिकेट मैच से पहले किसी भी मैच में अभी इतना ज्यादा उत्साह नहीं देखा गया था.

भारत की तरह पाकिस्तान में भी यहीं हाल रहा खेल प्रेमी अपने घर पर टीवी से ही चिपके रहे जबकि रेस्तरां मालिकों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. कराची में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के लिये 500 रुपये से लेकर दो हजार रुपये का टिकट लगाया.

Advertisement

कराची के ज्यादातर माल और सार्वजनिक पार्को में एलसीडी और एलइडी टीवी लगाये गये थे जहां क्रिकेट प्रेमियों ने हाथों में अपने देश का झंडा और मुंह पर पेंट लगा कर मैच का सीधा प्रसारण देखा.

मैच से पहले कराची के एक क्लब के सचिव ने कहा, ‘मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि पाकिस्तान यह वर्ल्ड कप जीतता है या नहीं लेकिन यह मैच हमारे लिये सबसे ज्यादा अहम है.’

श्रीलंका क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान में 2009 में हुए हमले के बाद से वहां पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित नहीं हुआ है. पाकिस्तान में क्रिकेट प्रेमियों के पास क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण देखने के अलावा कोई चारा नहीं है.

कराची कालेज के छात्र आदील का कहना है कि भारत और पाकिस्तान मैच देखने के लिये उसने सभी जरूरी काम रद्द कर दिये.

Advertisement
Advertisement