scorecardresearch
 

इंडोनेशिया मास्टर्स: साइना ने फाइनल गंवाया, फिर भारी पड़ीं यिंग

साइना पूरी तरह से एकतरफा फाइनल में 27 मिनट में ताइ जु से 9- 21, 13-21 से हार गईं.

Advertisement
X
साइना अपनी प्रतिद्वंद्वी के साथ
साइना अपनी प्रतिद्वंद्वी के साथ

Advertisement

साइना नेहवाल को अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइ जु यिंग के हाथों लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा. जिससे उनका इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया.

टखने की चोट से उबरने के बाद एक साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में खेल रही साइना पूरी तरह से एकतरफा फाइनल में 27 मिनट में ताइ जु से 9- 21, 13-21 से हार गईं.

ताइ जु इस तरह से विश्व की पूर्व नंबर एक भारतीय खिलाड़ी को पिछले दस मुकाबलों में नौ बार हरा चुकी हैं. साइना ने 2011 में शुरू में ताइवान की खिलाड़ी पर सफलता हासिल की, लेकिन इसके बाद वह केवल एक बार 2013 में स्विस ओपन में उन पर जीत दर्ज कर पाईं.

विश्व की 12वें नंबर की साइना के पास ताइ जु के सटीक खेल का कोई जवाब नहीं था, जिन्होंने अपनी चपलता और शानदार रिटर्न से भारतीय को पस्त किया. भारतीय खिलाड़ी ने कई बेजा गलतियां भी कीं.

Advertisement
Advertisement