scorecardresearch
 

इंडोनेशिया ओपन : साइना, कश्यप अगले दौर में, सिंधू हारीं

सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता पारुपल्ली कश्यप ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज के पहले दिन बुधवार को जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया.

Advertisement
X
Saina Nehwal
Saina Nehwal

सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता पारुपल्ली कश्यप ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज के पहले दिन बुधवार को जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया.

Advertisement

महिला एकल वर्ग में हालांकि भारत की दूसरे नंबर की खिलाड़ी पी. वी. सिंधू को पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा.

दूसरी वरीय साइना ने पहले दौर के मैच में थाईलैंड की निकाओन जिंदापोन को सीधे सेटों में 21-16, 21-18 से मात दी.

साइना को जिंदापोन ने कड़ी टक्कर दी. हालांकि साइना ने धैर्य बरकरार रखते हुए 35 मिनट में यह मैच जीत लिया.

दूसरे गेम में जिंदापोन एक समय 18-17 से बढ़त ले चुकी थीं, हालांकि साइना ने दमदार वापसी करते हुए अगले चार अंक हासिल करने में सिर्फ एक अंक गंवाया.

साइना और जिंदापोन के बीच जीत-हार का आंकड़ा इसके साथ ही 4-0 पहुंच गया.

पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में कश्यप ने थाईलैंड के ही तानोंगसाक सेनसोमबूनसूक को 29 मिनट में 21-17, 21-7 से मात दे दी.

Advertisement

कश्यप अब दूसरे दौर में पांचवें वरीय दक्षिण कोरिया के सोन वान हो का सामना करेंगे. दोनों के बीच अब तक हुई चार भिड़ंत में से कश्यप हो को एक बार हरा सके हैं, जबकि तीन बार उन्हें हार झेलनी पड़ी है.

दो बार की विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सिंधू को हालांकि पहले ही दौर में संघर्ष के बावजूद चीनी ताइपे की ह्सू या चिंग के हाथों हार झेलनी पड़ी.

सिंधू पहला गेम जीतने में सफल रहीं, लेकिन चिंग ने इसके बाद वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीत सिंधू को 16-21, 21-15, 21-14 से हरा दिया. सिंधू ने चिंग को 49 मिनट तक संघर्ष के लिए मजबूर किया.

चिंग अब दूसरे दौर में गुरुवार को साइना का सामना करेंगी.

भारत को एक और सफलता पुरुष युगल वर्ग में मिली. प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर की भारतीय जोड़ी ने आद्रियान लीयू और एन. जी. डेरिक की कनाडाई जोड़ी को 35 मिनट में 21-17, 22-20 से हरा दिया.

पुरुष एकल वर्ग में सर्वोच्च विश्व वरीय चीन के चेन लोंग ने हांगकांग के वेई हान को 21-19, 21-12 से हरा दिया. मौजूदा विश्व चैम्पियन चेन लोंग अब गुरुवार को दूसरे दौर के मुकाबले में इंग्लैंड के राजीव ओउसेफ से भिड़ेंगे.

बुधवार को अभी चौथी विश्व वरीयता प्राप्त भारत के किदांबी श्रीकांत और देश की शीर्ष महिला जोड़ी ज्वाला गुट्ट और अश्विनी पोन्नप्पा के पहले दौर के मैच होने हैं.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement