टीम इंडिया ने ट्राई सीरीज के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम के लिए एक और अच्छी खबर है कि कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी फाइनल मैच में कप्तानी की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं. सीरीज के पहले मैच में मांसपेशियों में खिंचाव आने के बाद से धोनी को बाकी मैचों में बाहर बैठना पड़ा है.
धोनी की इंजरी के बाद से विराट कोहली ने बाकी मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ टॉस से पहले कोहली ने कहा कि धोनी की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है. विराट ने कहा था, 'अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो धोनी खिताबी मुकाबले में कप्तानी कर सकते हैं.'
वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 जून खेले गए मैच में रन लेने के दौरान धोनी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसके बाद उन्होंने मैदान पर ही ट्रीटमेंट लिया था. लेकिन इसी मैच में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान धोनी विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतर पाए थे. इस मैच में भारत को 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
सीरीज के बाकी मैचों के लिए धोनी की जगह टीम में अंबाती रायडू को शामिल किया गया था. आईसीसी के अन्य टूर्नामेंट की तरह इस ट्राई सीरीज में ऐसा कोई नियम नहीं है कि खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी की ओर से आधिकारिक मंजूरी चाहिए.तो धोनी के लिए इस सीरीज में ऐसा कोई नियम नहीं है कि वो फाइनल में ना खेल सकें.