इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रोहित शर्मा उंगली की चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. वनडे टीम में उनकी जगह मुरली विजय को शामिल किया गया है.
पांच मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, जबकि अभी भी तीन वनडे और एक टी-20 मैच बचे हैं. टीम इंडिया फिलहाल वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. मुरली विजय टेस्ट सीरीज के बाद स्वदेश लौट गए थे, लेकिन उन्हें रोहित की जगह टीम में शामिल करने के बाद वापस बुलाया गया.
बीसीसीआई के मुताबिक, 'रोहित शर्मा के दाएं हाथ की मिडिल फिंगर में फ्रैक्चर हो गया है और वो इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऑल-इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने मुरली विजय को उनकी जगह टीम में शामिल किया है.'
शनिवार को होने वाले सीरीज के तीसरे वनडे में उनकी जगह टीम में अंबाती रायुडू या संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. पहला वनडे बारिश के चलते रद्द हुआ था, जबकि दूसरे मैच में रोहित ने पचासा जड़ा था.