ओलंपिक का टिकट कटा चुके कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन विकास कृष्ण (69 किग्रा) को एशिया/ओसनिया क्वालिफायर में रजत पदक से संतोष करना पड़ा. आंख की चोट के कारण उन्हें बुधवार को फाइनल से बाहर हो जाना पड़ा.
विश्व और एशियाई पदक विजेता विकास कृष्ण को खिताबी मुकाबले में जॉर्डन के एशेह हुसैन का सामना करना था. इस स्टार बॉक्सर के करीबी सूत्र ने बताया, 'कट की वजह से वह रिंग में नहीं उतरेंगे. उन्हें डॉक्टरों ने सलाह दी थी कि वह मुकाबले से बाहर हो जाएं.'
दरअसल, विकास कृष्ण ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह पक्की की थी. सेमीफाइल में उन्होंने कजाखस्तान के अब्लाइखान जुसुपोव को मात दी थी. बाउट के दूसरे दौर में उन्हें बाईं भौंह के नीचे चोट लगी थी.
Hearty congratulations to @officialvkyadav and @Simranjitboxer for reaching the finals in the Asia/Oceania Olympic Qualifiers. My best wishes for the finals! pic.twitter.com/djozS4Q8sx
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 10, 2020
विकास के अलावा सात अन्य भारतीय मुक्केबाजों को टोक्यो ओलंपिक में प्रवेश मिला है. अब भारत की नजरें सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) पर हैं, जो फाइनल में कोरिया की ओह येओन्जी से भिड़ेंगी.