तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शुक्रवार को इन खबरों का खंडन किया कि वह चोटिल हैं और बायें टखने में दर्द के कारण विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह लेने के लिये मेलबर्न गये हैं.
इशांत ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘मैं केवल अपने इनसोल (जूते का अंदर का तलवा) बनाने के लिये जा रहा हूं. मैं चोटिल नहीं हूं. मैं अपनी ट्रेनिंग कर रहा हूं.’ उन्होंने इसके बाद एक अन्य ट्वीट में यही बात दोहरायी है और अफवाहों से बचने की सलाह दी है.
इशांत ने लिखा है, ‘फिर से मैं पुष्टि करना चाहता हूं कि मैं चोटिल नहीं हूं. इनसोल के लिये ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं. अफवाहों से बचें.’ इससे पहले रिपोर्टों में कहा गया था इशांत के बायें टखने में दर्द है और वह विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह लेने के लिये मेलबर्न जा रहे हैं.
यह तेज गेंदबाज भारत के 2011 के इंग्लैंड दौरे में चोटिल हो गया था और उन्होंने मार्च 2012 में आपरेशन करवाया था. वह अगस्त तक प्रतिस्पद्र्धी क्रिकेट से दूर रहे और उन्होंने दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में वापसी की थी.