scorecardresearch
 

फाइनल के दौरान कीड़ों से ध्यान भंग हुआ: सानिया

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि आस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा के खिलाफ महिला एकल फाइनल के दौरान काफी बड़ी संख्या में कीट पतंगों की मौजूदगी से उनका ध्यान बंटा.

Advertisement
X

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि आस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा के खिलाफ महिला एकल फाइनल के दौरान काफी बड़ी संख्या में कीट पतंगों की मौजूदगी से उनका ध्यान बंटा.

Advertisement

सानिया को तीन सेट तक चले संघषर्पूर्ण मुकाबले में 3-6, 6-2, 6-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. सानिया ने कहा, ‘मैं दिल्ली में कई वर्षों से खेल रही हूं. मैंने टेनिस कोर्ट पर कभी इतने कीड़े उड़ते हुए नहीं देखे. वहां काफी बड़े पतंगे और कई तरह के कीड़े मकौड़े थे.’

इस हैदराबादी बाला ने कहा, ‘हां, जब आप अहम मैच में खेल रहे हों तो इससे काफी ध्यान भंग होता है. कुछ कीड़े आपके मुंह में चले जाते हैं तो कुछ नाक में घुस जाते हैं और इससे काफी परेशानी होती है.’

Advertisement
Advertisement