scorecardresearch
 

HIF ने कहा- एचआई को राष्ट्रीय खेल इकाई की मान्यता दे IOA

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) को भेजे अपने औपचारिक लिखित संदेश में काम करना बंद कर चुकी इंडियन हॉकी फेडरेशन (आईएचएफ) को अपनी सभी सूचियों और वेबसाइट से हटाकर हॉकी इंडिया (एचआई) को शामिल करने के लिए कहा. एफआईएच ने पिछले साल नवंबर में हुई अपनी महासभा के दौरान एचआई को राष्ट्रीय खेल इकाई के तौर पर मान्यता दे दी थी.

Advertisement
X
हॉके फेडरेशनों के झगड़े में फैसला
हॉके फेडरेशनों के झगड़े में फैसला

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) को भेजे अपने औपचारिक लिखित संदेश में काम करना बंद कर चुकी इंडियन हॉकी फेडरेशन (आईएचएफ) को अपनी सभी सूचियों और वेबसाइट से हटाकर हॉकी इंडिया (एचआई) को शामिल करने के लिए कहा. एफआईएच ने पिछले साल नवंबर में हुई अपनी महासभा के दौरान एचआई को राष्ट्रीय खेल इकाई के तौर पर मान्यता दे दी थी.

आईएचएफ ने बाद में एफआईएच के इस निर्णय को खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में चुनौती दी थी.

सीएएस ने हालांकि आईएचएफ की याचिका खारिज कर दी एचआई को भारत का राष्ट्रीय हॉकी संघ घोषित किए जाने के फैसले पर मुहर लगा दी.

आईएचएफ के महासचिव के. जोतिकुमारन का रिश्वत लेते हुए वीडियो 2008 में समाचार चैनलों द्वारा प्रसारित किए जाने के बाद आईओए ने इसे निलंबित कर दिया था. उसी वर्ष भारतीय हॉकी टीम ओलम्पिक के इतिहास में पहली बार क्वालीफाई करने से चूक गई थी.

के. पी. एस. गिल की देखरेख में 1928 में स्थापित आईएचएफ की जगह 2009 में नरिंदर बत्रा के नेतृत्व वाली एचआई ने ले ली.

एचआई तब से कई प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों जैसे एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी, ओलम्पिक क्वालीफिकेशन मैच और एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) का आयोजन कर चुका है और हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) जैसी बेहद सफल लीग टूर्नामेंट का भी आयोजन करता आ रहा है.

इनपुट..IANS.

Advertisement
Advertisement