एक तरफ तो भारत के 2024 में ओलंपिक की मेजबानी की कवायद की खबरें आ रही हैं वही दूसरी तरफ भारतीय ओलंपिक संघ के शीर्ष अधिकारियों को ही अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यत्र की संभावित भारत यात्रा के बारे में जानकारी नहीं है.
भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष अनिल खन्ना ने इस बाबत एक पत्र लिखकर जानकारी मांगी है. अनिल खन्ना ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें अखबारों के माध्यम से यह पता चला है कि इंटरनेशनल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष 27 अप्रैल को भारत आ रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि जनरल सेकरेट्री राजीव मेहता को भी इस बात की जानकारी नहीं है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार इस तरह की खबरें आ रही थीं कि भारत
2024 में ओलंपिक के आयोजन की दावेदारी करेगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ
के अध्यक्ष के भारत आने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की भी
चर्चा है. लेकिन भारतीय ओलंपिक संघ को ही इस घटना की जानकारी नहीं है. ऐसे
में यह समझा ही जा सकता है कि ओलंपिक के आयोजन की दावेदारी को लेकर
भारतीय ओलंपिक संघ कितना गंभीर है.