scorecardresearch
 

खेल मंत्रालय ने आईओए, एनएसएफ से जानकारी देने को कहा

केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने शुक्रवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) से खेल संस्थाओं की गतिविधियों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से स्वत: ही अपनी जानकारी साझा करने को कहा.

Advertisement
X
विजय गोयल
विजय गोयल

Advertisement

केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने शुक्रवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) से खेल संस्थाओं की गतिविधियों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से स्वत: ही अपनी जानकारी साझा करने को कहा. मंत्रालय ने आईओए और एनएसएफ से चयन के पैमाने, संभावित खिलाड़ियों, अंकेक्षित खातों, संविधान और इसी तरह की कई जानकारियां बताने को कहा है. इसके लिए मंत्रालय ने 30 नवंबर की आखिरी तारीख दी है.

खेल मंत्रालय ने आईओए से एनएसएफ की जानकारी मांगी
इससे पहले फरवरी 2015 में भी मंत्रालय ने आईओए और एनएसएफ से कई तरह की गतिविधियों की जानकारी मांगी थी. लेकिन कुछ एनएसएफ और आईओए ने अधूरी जानकारी मुहैया कराई थी क्योंकि पूरी जानकारी उनकी वेबसाइट पर भी मौजूद नहीं थी. कुछ एनएसएफ ने अपनी जानकारी ही नहीं दी थी और कुछ की वेबसाइट ही नहीं थी.

Advertisement

30 नवंबर 2016 है आखिरी तारीख
मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है, 'आईओए और एनएसएफ से दोबारा कहा गया है कि वह खुद संज्ञान लेते हुए अपनी जानकारी मंत्रालय को दें. इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2016 है. अगर वह ऐसा करने में असफल होते हैं तो मंत्रालय इस तरह के एनएसएफ की मान्यता को 2017 में जारी रखने पर विचार करेगा.'

एनएफएस की जानकारी वेबसाइट पर नहीं
बयान में कहा गया है, 'मंत्रालय ने पाया है कि कुछ एनएसएफ पूरी तरह से आदेश का पालन करते हैं और कुछ एनएफएस तथा आईओए इस काम को अधूरा रखते हैं क्योंकि पूरी जानकारी वे अपनी वेबसाइट पर नहीं डालते. कुछ एनएसएफ की वेबसाइट ही नहीं थी.'

Advertisement
Advertisement