आईपीएल के 14वें सीजन के 11वें मैच में रविवार को मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना किंग्स पंजाब (PBKS) से होगा. इस दौरान मुख्य मुकाबला दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के बीच देखने को मिलेगा, जिसमें ऋषभ पंत के कप्तानी कौशल की भी परीक्षा होगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
दोनों टीमें अपना पिछला मैच गंवाने के बाद इस मैच में उतरेंगी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स निश्चित तौर पर कागजों पर मजबूत टीम नजर आती है और ऐसे में उसका पलड़ा भारी लगता है.
🔵 𝕹𝖔𝖗𝖙𝖍𝖊𝖗𝖓 𝕯𝖊𝖗𝖇𝖞 🔴
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 18, 2021
Always a high-octane clash when we meet, time to go all guns blazing against our neighbours again 💙#YehHaiNayiDilli #DCvPBKS #IPL2021 @RishabhPant17 @klrahul11 pic.twitter.com/6QEtx1YIWJ
PBKS vs DC: आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो किंग्स पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक (2008-2020) 26 मुकाबले हुए हैं. पंजाब ने 15 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली को 11 में सफलता मिली है. पिछले 5 मैचों में पंजाब ने दिल्ली को तीन बार मात दी.
जहां तक आईपीएल में कप्तानी का सवाल है, तो पंत अनुभवहीन हैं. पिछले मैच में उन्होंने अपने अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का कोटा पूरा नहीं करवाया, जिससे टीम को नुकसान हुआ. उन्होंने टॉम कुरेन की मध्यम गति की गेंदबाजी पर भरोसा दिखाया.
इस मैच के लिए एनरिक नोर्तजे को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है, जिससे टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी. पिछले मैच कुरेन की मध्यम गति की गेंदबाजी का क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर ने भरपूर फायदा उठाया था.
पंजाब किंग्स को दूसरी तरफ अपने बल्लेबाजों की नाकामी के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था. दीपक चाहर की अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट का उसके बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच दूधिया रोशनी में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के सामने कुछ सवाल पैदा कर रहा है. नमी के कारण इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है. ऐसे में केएल राहुल बनाम कैगिसो रबाडा तथा क्रिस वोक्स बनाम क्रिस गेल का मुकाबला रोचक होगा. आज राहुल अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वह 29 साल के हो गए.
Mirror mirror on the wall, we know he's the 𝐊𝐋𝐚𝐬𝐬𝐢𝐞𝐬𝐭 of 'em all 🤩
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 17, 2021
Happiest of birthdays to the one and only ❤️#SaddaPunjab #PunjabKings #CaptainPunjab #HappyBirthdayKLRahul pic.twitter.com/LgTxMkkHWe
इसी तरह पृथ्वी शॉ की मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी को कुंद करने की कोशिश रहेगी, तो शिखर धवन अनुशासित गेंदबाजी कर रहे अर्शदीप सिंह पर हावी होने का प्रयास करेंगे.
दोनों टीमों के पास शीर्ष क्रम में दमदार बल्लेबाज हैं. दिल्ली की टीम शॉ, धवन और पंत पर काफी निर्भर है, जबकि पंजाब की टीम मे यही भूमिका राहुल, गेल और दीपक हुड्डा निभा रहे हैं.
यहां तक कि दोनों टीमों की कमजोरियां भी एक जैसी हैं. अगर अजिंक्य रहाणे में पावर हिटिंग का अभाव और मार्कस स्टोइनिस का खराब फॉर्म दिल्ली के मध्यक्रम को प्रभावित कर रहा है, वहीं मयंक अग्रवाल का लंबे समय से चला आ रहा लचर फॉर्म और निकोलस पूरन की शार्ट पिच गेंदों को खेलने की कमजोरी पंजाब के लिए अच्छी खबर नहीं हैं.
रबाडा, नोर्तजे और अश्विन की उपस्थिति में दिल्ली का आक्रमण मजबूत नजर आ रहा है, जबकि पंजाब की तरफ से शमी को छोड़कर कोई अन्य गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है. मोटी कीमत पर खरीदे गए जाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ अब तक नाकाम रहे हैं.
स्पिनर मुरुगन अश्विन भी ऐसा कुछ नहीं कर पाए, जिससे कि दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान पंत किसी तरह से परेशान हों.
टीमें इस प्रकार हैं -
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, जाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्तजे, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम कुरेन और सैम बिलिंग्स.