राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है.
यह घटना बुधवार को तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद के बाद घटी जब उथप्पा ने सुनील नरेन का हवा में लहराता कैच छोड़ा था. उन्हें मिड ऑन क्षेत्र में गेंद पकड़ने के बाद उस पर लार लगाते हुए देखा गया और इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
आईपीएल ने इस घटना के बारे में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है. आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण इस साल जून में गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था.
Did Uthappa just used his spit to shine the ball after dropping the catch? That wasn't allowed right... #RRvsKKR #IPL2020 #asktheexperts @virender_swag @bhogleharsha pic.twitter.com/KuQkPRcCpJ
— Bhaskar Bharti (@bhskr) September 30, 2020
इस खेल की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार, ‘अगर खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है तो अंपायर इस स्थिति से निबटेंगे और खिलाड़ियों की इस नई प्रक्रिया से तालमेल बिठाने के शुरुआती चरण के दौरान उदारता बरतेंगे, लेकिन आगे इस तरह की घटना पर टीम को चेतावनी दी जाएगी.’
आईसीसी दिशा-निर्देशों में कहा गया है, ‘एक टीम को प्रत्येक पारी में दो चेतावनी जारी की जा सकती है, लेकिन गेंद पर लार के लगातार उपयोग पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी. जब भी गेंद पर लार का उपयोग किया जाएगा तब अंपायरों को गेंद साफ करना होगी.’
इस मैच में केकेआर के 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.