आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मैच में मंगलवार को चेन्नई में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. पिछले सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स की टीम गत चैम्पियन मुंबई को पछाड़ने के लिए पूरी ताकत लगाएगी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम को अगर लगातार तीसरी जीत हासिल करनी है, तो उसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने मध्यक्रम की दिक्कतों को दूर करना होगा. अब तक तीन मैचों में दोनों ने 2-2 मैच जीते हैं.
Some not-so-fictional superheroes will take the field tonight 💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 20, 2021
Get ready for #DCvMI 🔥#YehHaiNayiDilli #IPL2021 @RishabhPant17 pic.twitter.com/MWPfB27B7f
MI vs DC: आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक (2008-2020) 28 मुकाबले हुए हैं. मुंबई ने 16 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली को 12 में सफलता मिली है. मुंबई का पलड़ा भारी है, पिछले पाचों मैचों में मुंबई ने दिल्ली को मात दी है. 2019 के आईपीएल (18 अप्रैल) मुकाबले में हराने के बाद 2020 में सभी चारों मैचों में मुंबई ने दिल्ली को मात दी थी.
दिल्ली की टीम वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराने के बाद इस मैच में खेलेगी, जबकि मुंबई ने छोटे लक्ष्यों का बचाव करते हुए लगातार जीत दर्ज की है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐसा नहीं होने वाला है, उसे इस मुकाबले में हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ करना होगा.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अच्छी शुरुआत मिली है और वह इसे बड़ी पारी में तब्दील करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे और ऐसा ही क्विंटन डि कॉक के साथ भी होगा.
मुंबई के पास सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल जैसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी दिन किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं. लेकिन उन्हें अभी मिलकर शानदार प्रदर्शन करना बाकी है.
मुंबई ने छोटे लक्ष्यों का बचाव किया है
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाला मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण पिछले दो मैचों में शानदार रहा है जब उन्होंने क्रमश: 150 और 152 रनों के कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया, मुख्य गेंदबाज बुमराह (3 विकेट) और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (6 विकेट) डेथ ओवरों में असाधारण रहे हैं.
लेग स्पिनर राहुल चाहर ने पिछले दो मैचों में 7 विकेट चटकाए, जिन्हें गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ‘विकेट झटकने वाला गेंदबाज’ कहते हैं. उनके पास स्पिनर क्रुणाल भी हैं जो अपनी टीम को सफलता दिलाने के लिए बेताब होंगे.
मुंबई ने पिछले मैच में एडम मिल्ने को खिलाया था, लेकिन पिच की प्रकृति को देखते हुए, वे ऑफ स्पिनर जयंत यादव को भी उतार सकते हैं जो 2020 फाइनल में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेले थे.
धवन के फॉर्म से दिल्ली की उम्मीदें बढ़ीं
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे सकारात्मक चीज शिखर धवन का फॉर्म है जो अभी तक टूर्नामेंट में 186 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे हैं.
धवन और युवा पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी खतरनाक है, लेकिन मुंबई के खिलाड़ी को अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की जरूरत है.
दिल्ली ने रविवार को ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ को खिलाने का फैसला किया, लेकिन वे अब चेपॉक की धीमी पिच पर खेलेंगे तो वे फिर से अजिंक्य रहाणे को खिला सकते हैं जो इस तरह की पिचों पर खेलने के लिए बेहतर ढंग से अनुकूलित हैं.
कप्तान ऋषभ पंत में किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत है. दिल्ली कैपिटल्स का टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि गत चैम्पियन के खिलाफ उनका शीर्ष क्रम एकजुट होकर खेले, जिनके खिलाफ वे पिछले साल फाइनल में हार गए थे.
दिल्ली कैपिटलस के पास मार्कस स्टोइनिस और ललित यादव जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं और ये खिलाड़ी भी अपनी भूमिका निभाने के लिए बेताब होंगे.
रबाडा-वोक्स पर है दिल्ली को भरोसा
उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और क्रिस वोक्स हैं और दोनों अभी तक शानदार रहे हैं. उनके पास एनरिक नोर्तजे के रूप में एक अतिरिक्त विकल्प भी हैं, जो टीम से जुड़ गए हैं.
दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ चार तेज गेंदबाजों को खिलाया था, लेकिन चेन्नई में वे और स्पिनरों को खिला सकते हैं क्योंकि यह पिच स्पिनरों के लिए फायदेमंद है.
उनके पास अनुभवी अमित मिश्रा, प्रवीण दुबे और नए खिलाड़ी शम्स मुलानी के भी विकल्प हैं जो रविचंद्रन अश्विन के मददगार हो सकते हैं.
टीमें इस प्रकार हैं-
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्तजे, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स और अनिरुद्ध जोशी.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशाम, युद्धवीर चरक, मार्को जेनसन और अर्जुन तेंदुलकर.