इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-14) के बचे हुए मैच इंग्लैंड में कराए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत और इंग्लैंड के बीच निर्धारित टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हो सकता है, ताकि आईपीएल को पूरा कराया जा सके.
चार भारतीय क्रिकेटरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. टीम इंडिया जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है. जहां उसे 18 जून से वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है. इसके बाद मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का कार्यक्रम निर्धारित है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के बीच टेस्ट सीरीज को छोटा करने की बातचीत चल रही है. यानी बीसीसीआई चाहता है कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 5 से कम मुकाबले खेले जाएं और इसके एवज में आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले करा लिये जाएं. हालांकि दोनों बोर्डों के बीच चल रही बातचीत की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं हुई है.
अगर ईसीबी टेस्ट सीरीज में बदलाव करता है, तो वो चाहेगा कि इंग्लैंड में ही आईपीएल 2021 के बचे मैच आयोजित हों. जिससे उनकी काउंटी पैसा कमा सके. आईपीएल के 14वें सीजन में 29 मैच ही कराए जा सके हैं. फाइनल सहित अब भी 31 मुकाबले बाकी है.
इंग्लिश काउंटी की चार प्रमुख टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी मैचों की मेजबानी की इच्छा जता चुकी हैं. इन काउंटी टीमों में मिडिलसेक्स, सरे, वारविकशायर और लंकाशायर शामिल थे. चारों काउंटी ने ईसीबी को पत्र लिखकर मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा था.
सूत्रों के मुताबिक आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन कराने के लिए इंग्लैंड ही पहला विकल्प है. वैसे, बीसीसीआई के पास संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और श्रीलंका के भी विकल्प मौजूद हैं. श्रीलंका तो पहले ही बीसीसीआई को ईमेल पर अपनी उपलब्धता बता चुका है.