scorecardresearch
 

IPL पर फैसला डाक्टरों की सलाह के बाद: क्लार्क

पीठ की चोट से उबर रहे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि वह डाक्टरों की सलाह के बाद ही आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन में खेलने पर फैसला करेंगे.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क

पीठ की चोट से उबर रहे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि वह डाक्टरों की सलाह के बाद ही आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन में खेलने पर फैसला करेंगे.

Advertisement

क्लार्क ने भारत से सिडनी पहुंचने के बाद कहा, ‘आईपीएल पर अभी फैसला नहीं करूंगा, मुझे लगता है कि मुझे उपचार के नतीजे का इंतजार करना होगा, मेडिकल स्टाफ की बात सुननी होगी और फिर इसके बाद योजना बनानी होगी.’ आस्ट्रेलियाई टीम को हाल में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 से शिकस्त मिली है.

क्लार्क ने कहा, ‘मैं इस हफ्ते पीठ का स्कैन कराऊंगा और काफी समय फिजियोथेरेपी करूंगा. उम्मीद है कि यह सब ठीक हो जाये. मुझे सिडनी में अपने फिजियो पर पूरा भरोसा है.’

Advertisement
Advertisement