पीठ की चोट से उबर रहे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि वह डाक्टरों की सलाह के बाद ही आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन में खेलने पर फैसला करेंगे.
क्लार्क ने भारत से सिडनी पहुंचने के बाद कहा, ‘आईपीएल पर अभी फैसला नहीं करूंगा, मुझे लगता है कि मुझे उपचार के नतीजे का इंतजार करना होगा, मेडिकल स्टाफ की बात सुननी होगी और फिर इसके बाद योजना बनानी होगी.’ आस्ट्रेलियाई टीम को हाल में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 से शिकस्त मिली है.
क्लार्क ने कहा, ‘मैं इस हफ्ते पीठ का स्कैन कराऊंगा और काफी समय फिजियोथेरेपी करूंगा. उम्मीद है कि यह सब ठीक हो जाये. मुझे सिडनी में अपने फिजियो पर पूरा भरोसा है.’