आईपीएएल के 13वें सीजन के 11वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का खाता खुला. मंगलवार रात अबु धाबी में उसने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से मात दी. 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में 147/7 रन ही बना पाई. सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार दो हार के बाद पहली जीत का स्वाद चखा, जबकि दिल्ली की लगातार दो जीत के बाद यह पहली हार है.
सनराइजर्स की जीत के नायक फिरकी के फनकार राशिद खान रहे, जिन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट निकाले. इसके अलावा खलील अहमद ओर टी नटराजन ने एक-एक सफलता अर्जित की.
.@SunRisers register their first win of #Dream11IPL 2020 as they beat #DelhiCapitals by 15 runs in Match 11
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2020
A look at the Match Summary below 👇#DCvSRH pic.twitter.com/OWyZdkhenD
दिल्ली के लिए ऋषभ पंत उम्मीद की आखिरी किरण थे, जिन्होंने 27 गेंदों में एक चौका और दो छक्के के साथ 28 रन बनाए, लेकिन 17वें ओवर में राशिद ने उन्हें पवेलियन भेजकर दिल्ली की उम्मीदों पर तुषारापात कर दिया.
पंत के अलावा शिखर धवन ने 31 गेंदों में 34 और शिमरोन हेटमेयर ने 12 गेंद में 21 रन बनाए. पहले मैच में दिल्ली को जीत दिलाने वाले मार्कस स्टोइनिस 11 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं पृथ्वी शॉ (2) और कप्तान श्रेयस अय्यर (17) भी नाकाम रहे.
Rashid gets the danger man Pant!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2020
And, that's wicket No.3 for Rashid Khan.#Dream11IPL #DCvSRH pic.twitter.com/9TtQvLfMSi
सनराइजर्स ने 4 विकेट पर 162 रन बनाए
सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया, जिसकी मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 4 विकेट पर 162 रन बनाए. बेयरस्टॉ ने 48 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए.
बेयरस्टो की दो अर्धशतकीय पार्टनरशिप
बेयरस्टो ने कप्तान डेविड वॉर्नर (45) के साथ 57 गेंदों में 77 रन जोड़े, जबकि केन विलियमसन (41) के साथ 38 गेंदों में 52 रन की साझेदारी की. टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे विलियमसन ने 26 गेंदों में 41 रन बनाए, जबकि वॉर्नर ने 33 गेंदों में 45 रन बनाए.आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे जम्मू-कश्मीर के अब्दुल समाद ने 7 गेंद में 12 रन बनाए.
Innings Break!@SunRisers post a total of 162/4 on the board.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2020
Will @DelhiCapitals chase this down?#Dream11IPL #DCvSRH pic.twitter.com/IlpOhRwBOM
पावरप्ले में सनराइजर्स के 38 रन ही बने
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर सनराइजर्स के लिए वॉर्नर और बेयरस्टो ने ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्तजे का गेंदों का संभलकर सामना किया. रबाडा ने 21 रन देकर 2 विकेट निकाले. पावरप्ले में सनराइजर्स के बल्लेबाज 38 रन ही बना सके, जिसमें वॉर्नर ने दो चौके और एक छक्का लगाया.
.... विकेट के बीच भाग कर रन बटोरे
बेयरस्टो ने पहला चौका 7वें ओवर में लगाया, जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा (35 रन देकर 2 विकेट) को एक छक्का जड़ा. धीमे विकेट पर दोनों बल्लेबाजों ने विकेट के बीच बेहतरीन दौड़ का प्रदर्शन करते हुए रन बटोरे. वॉर्नर ने ईशांत को दूसरा छक्का लगाया और मिश्रा की गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका जड़ा. मिश्रा ने उन्हें विकेट के पीछे लपकवाया.
A look at the Points Table after Match 11 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/NT3MW4O7fS
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2020
चोट से उबरे विलियमसन ने हाथ खोले
सनराइजर्स ने 10 ओवर में 82 रन बनाए. मिश्रा ने मनीष पांडे (3) को भी सनराइजर्स का सैकड़ा बनने से पहले ही पवेलियन भेज दिया. चोट से उबरकर इस सत्र का पहला मैच खेल रहे विलियमसन ने 16वें ओवर में दो चौके लगाए. इस बीच बेयरस्टॉ ने 18वें ओवर में नोर्तजे की गेंद पर विकेट गंवाने से पहले 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. अगले ओवर में विलियमसन भी पवेलियन लौट गए.