आईपीएल के 13वें सीजन के 29 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई को अपनी उम्मीदें जीवंत रखनी हैं तो उसे हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से दमदार वापसी करनी होगी. मंगलवार को दुबई में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
तीन बार की चैम्पियन और पिछली बार की उपविजेता चेन्नई को अब तक 7 मैचों में से 5 में हार मिली है और अब वह जीत की राह पर लौटने के लिए बेताब है. 8 टीमों की तालिका में अभी वह 7वें स्थान पर है.
CSK vs SRH : आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 13 मुकाबले (2013-2020) हो चुके हैं. चेन्नई ने 9, जबकि हैदराबाद ने 4 में जीत हासिल की है. धोनी की टीम मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स से पिछले मैच में 7 रनों से हार गई थी.
After Match 28 of #Dream11IPL, @RCBTweets are now 3rd on the Points Table. pic.twitter.com/7i8hcUGUp6
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई को लक्ष्य का पीछा करने वाली सबसे अच्छी टीम माना जाता रहा है, लेकिन इस साल अब तक उसके बल्लेबाज ही नाकाम रहे हैं. उसे पांचों हार लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली. शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मध्यक्रम को अब बेहतर खेल दिखाना होगा.
केदार जाधव के लगातार लचर प्रदर्शन के बाद चेन्नई ने पिछले मैच में उन्हें बाहर कर दिया था और उनकी जगह नारायण जगदीशन को चुना जिन्होंने 28 गेंदों पर 33 रन बनाए और अंबाति रायडू (40 गेंदों पर 42 रन) के साथ मिलकर पारी को संवारा, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद चेन्नई की बल्लेबाजी बिखर गई.
Amidst heartbreaks we search for our soul. #Yellove is all we need. 💛 pic.twitter.com/g6jOmodlsB
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 10, 2020
सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो भी बल्लेबाजी में असफल रहे. धोनी भी अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए हैं. कप्तान ने भी बाद में स्वीकार किया कि अगर उन्हें आगे मैच जीतने हैं तो बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. धोनी ने कहा, ‘बल्लेबाजी थोड़ा चिंता का विषय है. हमें इसको लेकर कुछ करने की जरूरत है.’
गेंदबाजी में दीपक चाहर और जडेजा अब तक प्रभावशाली रहे हैं. ब्रावो की वापसी से टीम संतुलित हुई, लेकिन कुरेन, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा को और अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.
सनराइजर्स की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. उसने 7 मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है और तालिका में पांचवें स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को पांच विकेट की हार से टीम आहत हुई होगी क्योंकि चार विकेट पर 158 रन बनाने के बाद एक समय उसने मैच पर अच्छा नियंत्रण बना रखा था.
बल्लेबाजी सनराइजर्स के लिए चिंता का विषय नहीं है क्योंकि जॉनी बेयरस्टो, कप्तान डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे और केन विलियमसन लगातार अच्छा स्कोर बना रहे हैं और जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं.
गेंदबाजी उसका कमजोर पक्ष बनकर सामने आया है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर मिशेल मार्श को गंवाने के बाद सनराइजर्स की गेंदबाजी कमजोर पड़ी है. लेग स्पिनर राशिद खान और यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन ने हालांकि उसकी तरफ से अच्छी गेंदबाजी की है. लेकिन संदीप शर्मा, खलील अहमद और युवा अभिषेक शर्मा उसकी गेंदबाजी इकाई की कमजोर कड़ी साबित हुए हैं.
The hustle before the tussle 💪#SRHvCSK #OrangeArmy #KeepRising #IPL2020 pic.twitter.com/P7ZpLWVoXD
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 12, 2020
डेविड वॉर्नर को आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए 19 रन चाहिए.
टीमें इस प्रकार हैं -
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.