scorecardresearch
 

IPL: आसान मैच पंजाब ने फंसाया, RCB के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का जड़ पूरन ने जिताया

आईपीएल के 13वें सीजन का 31वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के नाम रहा. जीत के लिए तरस गई पंजाब की टीम ने गुरुवार रात शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से मात दी.

Advertisement
X
KXIP: Nicholas Pooran and KL Rahul (PTI)
KXIP: Nicholas Pooran and KL Rahul (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिस गेल पहली बार इस सीजन में उतरे और फिफ्टी जड़ी
  • किंग्स पंजाब को लगातार 5 हार के बाद जीत हासिल हुई
  • विराट कोहली की RCB को इस IPL में तीसरी हार मिली

आईपीएल के 13वें सीजन का 31वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के नाम रहा. जीत के लिए तरस गई पंजाब की टीम ने गुरुवार रात शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से मात दी. किंग्स इलेवन ने 20 ओवरों में 177/2 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब को लगातार पांच हार झेलने के बाद यह जीत मिली है.

Advertisement

आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था. ऐसा लगा कि मैच सुपर ओवर में जा सकता है... लेकिन निकोलस पूरन ने धमाकेदार छक्के से जीत दिला दी. दो शानदार पार्टनरशिप करने वाले केएल राहुल मैन ऑफ द मैच रहे.

केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की यह महज दूसरी जीत है और यह उसका 8वां मुकाबला था. वह अब भी अंतिम पायदान पर है. प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसके लिए बाकी सभी 6 मैच 'करो या मरो' जैसा है, दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली कोहली की टीम की यह तीसरी हार रही. बेंगलुरु का भी यह 8वां मैच था. वह 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है.

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी और  78 रन जोड़े. मयंक ने 45 रन बनाए. यह एकमात्र विकेट युजवेंद्र चहल को मिला. इसके बाद राहुल (नाबाद 61) और क्रिस गेल (53) ने 93 रन जोड़े. गेल आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गए. आखिरकार अंतिम गेंद पर निकोलस पूरन ने चहल को छक्का लगाकर मैच जिता दिया. 

Advertisement

आखिरी ओवर: पंजाब को ऐसे मिली जीत

मैच के आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए सिर्फ दो रन चाहिए थे, लेकिन युजवेंद्र चहल ने पहली पांच गेंदों में सिर्फ एक रन देकर मैच को रोमांचक बना दिया. इस दौरान पांचवीं गेंद पर गेल रन आउट हो गए. लेकिन क्रीज पर उतरे निकोलन पूरन ने छक्का लगाकर टीम को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिला दी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए मयंक अग्रवाल और राहुल ने एक बार फिर पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने 8 ओवरों में 78 रन जोड़े. इस दौरान मयंक ज्यादा आक्रामक रहे, जिन्होंने 25 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 45 रन बनाए.

मयंक-राहुल के बीच शानदार पार्टनरशिप 

राहुल ने तीसरे ओवर में क्रिस मॉरिस की गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. मयंक ने चौथे ओवर में चहल की तीसरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद लगातार दो चौके लगाए. राहुल ने नवदीप सैनी, जबकि मयंक ने उदाना की गेंद पर छक्का लगाया, जिससे छह ओवरों में पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 56 रन बना लिये. मयंक ने आठवें ओवर में चहल की पांचवीं गेंद पर एक और छक्का लगाया, लेकिन छठी गेंद पर वह बोल्ड हो गए. 

Advertisement

गेल शुरू में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. राहुल ने इस दौरान 12वें ओवर में मोहम्मद सिराज की आखिरी दो गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर गेल का दबाव कम किया. गेल ने वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ 13वें ओवर में दो छक्के लगाकर आपने हाथ खोले. मॉरिस की गेंद पर रिव्यू से वह एलबीडब्ल्यू होने से बचे.

गेल जब लय में आए तो छक्के बरसाए 

राहुल ने इसी ओवर में एक रन लेकर 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. गेल भी अब लय हासिल कर चुके थे और उन्होंने मोहम्मद सिराज के 16वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों में छक्का और चौका लगाया. राहुल ने भी इस ओवर में एक छक्का लगाया. गेल ने इसके बाद सुंदर के द्वारा किए गए 17वें ओवर में भी दो छक्के लगाए और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

गेल ने 45 गेंदों की पारी में पांच छक्के और एक चौका लगाया, जबकि राहुल ने 49 गेंदों में इतने ही छक्के और चौका की मदद से नाबाद 61 रन बनाए.

रॉयल चैलेंजर्स  बेंगलुरु ने 171/6 रन बनाए थे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/6 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली की 48 रनों की पारी के बाद क्रिस मॉरिस की आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ 25 रनों की नाबाद पारी खेली. 

Advertisement

कोहली ने 39 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए, लेकिन हरफनमौला मॉरिस ने 8 गेंदों में 3 छक्के और एक चौका जड़ा. इसुरु उदाना (5 गेंदों में 10 रन) ने भी आखिरी ओवर में छक्का लगाया, जिससे टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. बेंगलुरु ने मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में 24 रन जुटाए, जिसमें तीन छक्के लगे. 

पंजाब की टीम ने इस मैच लिए तीन बदलाव किए थे जिसमें मौजूदा सत्र में पहली बार वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को मैदान में उतरने का मौका मिला. टीम में स्पिनर मुरूगन अश्विन और दीपक हुड्डा को भी जगह दी गई.

मैक्सवेल ने गेंदबाजी का आगाज किया

टॉस गंवाने के बाद पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजी का आगाज किया जिनकी छठी गेंद पर एरॉन फिंच ने छक्का लगाया. उन्होंने दूसरे ओवर में भी मोहम्मद शमी की गेंद पर चौका लगाया. देवदत्त पडिक्कल ने भी इसके बाद अर्शदीप सिंह पर चौका और मोहम्मद शमी पर छक्का लगाकर हाथ खोला. वह हालांकि पांचवें ओवर में अर्शदीप की पहली गेंद पर निकोलस पूरन को कैच थमा बैठे.

अच्छी शुरुआत कर जल्दी लौटे पडिक्कल 

पडिक्कल ने 12 गेंदों में 18 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान विराट कोहली ने इस ओवर में दो शानदार चौके लगाए. पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 57 रन था. मुजीब उर रहमान की जगह टीम में शामिल हुए एम अश्विन ने अपने पहले ही ओवर फिंच को बोल्ड किया. उन्होंने 18 गेंदों में 20 रन बनाए.

Advertisement

इसके बाद एबी डिविलियर्स की जगह वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन पंजाब के स्पिनरों ने उन्हें और कोहली को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सुंदर अश्विन की गेंद पर क्रिस जॉर्डन को कैच थमा बैठे. उन्होंने 14 गेंदों में 13 रन बनाए. 

शिवम दुबे ने दो लगातार छक्के जमाए

सुंदर के आउट होने के बाद कोहली का साथ देने मैदान पर शिवम दुबे आए. पंजाब के स्पिनरों ने हालांकि छठे ओवर से 13वें ओवर तक सिर्फ 48 रन दिए. दुबे ने रवि बिश्नोई पर लगातार दो छक्के लगाकर रन दबाव को कम किया. पारी के इस 15वें ओवर में 19 रन बने. 

देखें: आजतक LIVE TV

दुबे हालांकि 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में जॉर्डन की गेंद पर विकेटकीपर लोकेश राहुल को कैच थमा बैठे. उन्होंने 19 गेंदों में 23 रन बनाने के साथ चौथे विकेट के लिए कोहली के साथ 41 रनों की साझेदारी की.

शमी ने डिविलियर्स और कोहली को लौटाया

पारी के 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए शमी ने डिविलियर्स और कोहली का विकेट लेकर बेंगलुरु को बड़ा झटका दिया. डिविलियर्स दो रन बनाकर हुड्डा को कैच थमा बैठे, जबकि कोहली दो रन से अर्धशतक से चूक गए. उनकी 39 गेंदों की पारी का अंत राहुल ने शानदार कैच लपक कर किया. 

Advertisement

मॉरिस और उदाना स्कोर को 171 तक ले गए

बेंगलुरु की टीम रन गति को तेज करने के लिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन मॉरिस और उदाना ने आखिरी दो ओवरों में 34 रन जोड़कर टीम को 171 रनों के स्कोर तक ले गए. पंजाब के लिए अश्विन ने चार ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर दो विकेट निकाले. शमी को भी दो सफलताएं मिलीं, लेकिन उनके चार ओवरों में 45 रन बने. जोर्डन और अर्शदीप को एक-एक सफलता मिली.

Advertisement
Advertisement