scorecardresearch
 

IPL: आज MI और KKR में टक्कर, मुंबई के पास टॉप पर चढ़ने का मौका

आईपीएल के 13वें सीजन के 32वें मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी.

Advertisement
X
Rohit Sharma vs Dinesh Karthik
Rohit Sharma vs Dinesh Karthik
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अबु धाबी में मुंबई और कोलकाता में होगी भिड़ंत
  • इससे पहले इसी सीजन में KKR को हरा चुकी है MI
  • मुंबई दूसरे स्थान पर है, कोलकाता चौथे पायदान पर

आईपीएल के 13वें सीजन के 32वें मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. आक्रामक बल्लेबाजों और डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी में मौजूदा चैम्पियन मुंबई का पलड़ा भारी है. अबु धाबी में यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

Advertisement

MI vs KKR : आंकड़े क्या कहते हैं..? 

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 26 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. मुंबई ने 20, जबकि कोलकाता ने 6 में जीत हासिल की है. अंक तालिका में फिलहाल मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर है, जबकि कोलकाता चौथे पायदान पर है. 

मुंबई ने पिछले चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि केकेआर की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 82 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मुंबई इंडियंस के अपने अंतिम एकादश में बदलाव करने की संभावना नहीं है.

IPL: दिनेश कार्तिक का बड़ा फैसला, मॉर्गन के लिए KKR की कप्तानी छोड़ी

केकेआर की तरफ से उसके मुख्य स्पिनर सुनील नरेन खेल पाएंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है. वेस्टइंडीज के इस स्पिनर की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई है. वह आरसीबी के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे और केकेआर उनके मामले में जल्द से जल्द समाधान चाहता है.

Advertisement

अगर नरेन फिर से बाहर रहते हैं, तो मुंबई की संभावना बढ़ जाएगी. मैच शेख जायद स्टेडियम में होगा. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सत्र में अपने दोनों अर्धशतक इसी मैदान पर लगाए हैं. उन्हें वैसे भी केकेआर के खिलाफ खेलना पसंद है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में रोहित ने 80 रन बनाकर अपनी टीम की 49 रनों से जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

रोहित (216 रन) के अलावा मुंबई के शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज भी अच्छे फॉर्म में हैं. क्विंटन डिकॉक (191 रन) और सूर्यकुमार यादव (233 रन) अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे. ईशान किशन (186 रन) ने आरसीबी के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उन्हें अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है.

हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड के अलावा क्रुणाल पंड्या ने भी ताबड़तोड़ रन बनाने की अपनी क्षमताओं का अच्छा प्रदर्शन पेश किया है. ऐसे में नरेन की गैरमौजूदगी वाले केकेआर के आक्रमण पर वे हावी हो सकते हैं.

गेंदबाजी विभाग में भी मुंबई की टीम को कोई परेशानी नहीं है. ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह उन्हें शुरू में ही विकेट दिला रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पेटिंसन उनका अच्छा साथ दे रहे हैं. स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल केकेआर के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

केकेआर का सबसे बड़ी परेशानी उसके बल्लेबाजों का निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाना है. आंद्रे रसेल का खराब फॉर्म उसके लिए चिंता का विषय है. रसेल ने अब तक 7 मैचों में केवल 71 रन बनाए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

कोलकाता के पास भी कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. इनमें युवा शुभमन गिल, इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन, नितीश राणा और दिनेश कार्तिक प्रमुख हैं, लेकिन कुछ मैचों को छोड़कर वे लगातार लंबी पारियां नहीं खेल पाए.

केकेआर के गेंदबाजों ने किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करीबी अंतर से जीत में अच्छी भूमिका निभाई थी, लेकिन आरसीबी के खिलाफ वे प्रभाव नहीं छोड़ पाए. इस मैच में पैट कमिंस ने 38 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 42 रन लुटाए, वे अब पिछले प्रदर्शन को भुलाकर फॉर्म में लौटना चाहेंगे.

टीमें इस प्रकार हैं -

कोलकाता नाइट राइडर्स

दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाइक, टॉम बेंटन.

Advertisement

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेंटिसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.

ये भी पढ़ें -

Advertisement
Advertisement