आईपीएल के 13वें सीजन के 33वें मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ अपने कुछ गलत फैसलों के कारण हार झेलने वाली बेंगलुरु की टीम इस मैच में रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. दूसरी तरफ राजस्थान को हर हाल में जीत चाहिए. दुबई में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
विराट कोहली की अगुवाई वाले आरसीबी ने अब तक अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से 8 में से 5 मैच जीते हैं, लेकिन किंग्स इलेवन के खिलाफ गुरुवार को 8 विकेट से हार के दौरान उसने कुछ गलतियां कीं, जो उसे आखिर में भारी पड़ीं. आरसीबी की 5 जीत में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में दर्ज की गई जीत भी शामिल है.
राजस्थान रॉयल्स टीम शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी से जूझ रही है तथा उसने अभी तक 8 में से जो 3 मैच जीते हैं उनमें निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान महत्वपूर्ण रहा. रॉयल्स अंकतालिका में 7 वें स्थान पर है.
#MumbaiIndians are back on top in the Points Table after Match 32 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/eRf9uQ2YRq
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
RCB vs RR : आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 21 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. बेंगलुरु ने 9, जबकि राजस्थान ने 10 में जीत हासिल की है. दो मैच बेनतीजा रहे. इस सीजन में आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में 3 अक्टूबर को 8 विकेट से जीत पाई थी.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शारजाह में आरसीबी का बेहतरीन फॉर्म में चल रहे एबी डिविलियर्स को वॉशिंगटन सुंदर (13) और शिवम दुबे (23) से नीचे छठे नंबर पर भेजने का फैसला गलत साबित हुआ. दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज केवल दो रन बना पाया.
Bigger the dream, more important the team!
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 17, 2020
Time to step up together and take on today’s challenge head on! 👊🏻#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RRvRCB pic.twitter.com/XIsYMDue3N
यही नहीं, जब आरसीबी अपने स्कोर का बचाव कर रहा था, तब कोहली ने क्रिस गेल पर अंकुश लगाने के लिए अच्छे फार्म में चल रहे सुंदर को बाद में गेंद सौंपी. उनकी यह रणनीति भी नहीं चल पाई और कैरेबियाई बल्लेबाज ने सुंदर पर चार छक्के लगाए.
जहां तक रॉयल्स का सवाल है तो उसके पास मजबूत बल्लेबाजी है, लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. जोस बटलर अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए हैं. उन्होंने 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक लगाया है.
बेन स्टोक्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में 41 रन बनाकर अपना रंग दिखाया था. उनसे टीम को अच्छे स्कोर की उम्मीद होगी. रॉयल्स को राहुल तेवतिया के शानदार प्रदर्शन से किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत मिली थी, लेकिन दिल्ली के खिलाफ उनका बल्ला भी नहीं चल पाया था.
Royals 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲 Bengaluru, AGAIN! 💪#RRvRCB | #HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/iRsGA3bYtI
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 17, 2020
टीमें इस प्रकार हैं -
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदास पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल , अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर.