रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आईपीएल में सोमवार को खेले गए मैच में जीत का श्रेय इस लेग स्पिनर को दिया. सनराइजर्स एक समय दो विकेट पर 121 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन चहल ने यहां पर दो विकेट लिये और इसके बाद हैदराबाद की टीम 164 रनों के लक्ष्य के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरकर 153 रन पर आउट हो गई
कोहली ने मैच के बाद, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह शानदार मैच था. पिछले साल परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे थे. हमने संयम बनाए रखा और युजी (चहल) ने मैच का पासा पूरी तरह से हमारे पक्ष में कर दिया. उन्होंने दिखाया कि अगर आपके पास कौशल है तो आप विकेट ले सकते हो. उन्होंने मैच का पासा पलटा.’
‘A comeback and a half’ says Captain Virat Kohli, as the RCB players rejoice in the dressing room after their 10-run win against SRH.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 22, 2020
Watch how the players expressed their emotions after the game. #PlayBold #WeAreChallengers #SRHvRCB #Dream11IPL pic.twitter.com/0KslENJdnM
कोहली ने आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल की भी प्रशंसा की जिन्होंने 56 रन बनाए. उन्होंने कहा, ‘हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की. देवदत्त ने पदार्पण पर बहुत अच्छी पारी खेली. (एरॉन) फिंच ने भी अच्छा खेल दिखाया. लेकिन जब आप दो गेंदों पर दो विकेट गंवा देते हो तो तब पारी संवारनी पड़ती है.’
कोहली ने कहा, ‘वाशिंगटन सुंदर (एक ओवर) ने अधिक गेंदबाजी नहीं की, लेकिन कामचलाऊ गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया जो कि अच्छा संकेत है.’ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को अपने जल्दी आउट होने का दुख था. जॉनी बेयरस्टॉ का शॉट गेंदबाज उमेश यादव के हाथ से लगकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर लग गया था और तब वॉर्नर क्रीज से बाहर थे.