scorecardresearch
 

DC vs KKR: दिल्ली को दिखाना होगा दम, प्वाइंट छीनने को बेताब कोलकाता

आईपीएल के 13वें सीजन के 42वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी.

Advertisement
X
Shreyas Iyer vs Eoin Morgan
Shreyas Iyer vs Eoin Morgan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली कैपिटल्स 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर
  • कोलकाता के 10 अंक, चौथे स्थान पर चल रही टीम
  • शिखर धवन पर नजरें, लगातार दो शतक जड़ चुके हैं

आईपीएल के 13वें सीजन के 42वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. दिल्ली को नंबर-1 पर आने के लिए उसके बल्लेबाजों को कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अबु धाबी में यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

 KKR vs DC: आंकड़े क्या कहते हैं..? 

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 24 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. कोलकाता को 13, जबकि दिल्ली को 11 में जीत मिली है. इसमें 2019 का एक मुकाबला भी शामिल है, जो टाई हो गया था. तब सुपर ओवर में दिल्ली ने बाजी मारी थी.

इस सीजन में दोनों के बीच हुआ पिछला मुकाबला दिल्ली ने 18 रनों से जीता था. 3 अक्टूबर को शारजाह में 229 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम 210/8 रन बना पाई थी.

दिल्ली 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. केकेआर के अभी 10 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है,  लेकिन इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने अंक बढ़ाने के लिए बेताब होगी.

Advertisement
Points Table

धवन का बेहतरीन फॉर्म, पर शॉ जूझ रहे 

दिल्ली की तरफ से शिखर धवन बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले दोनों मैचों में शतक जमाए हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाजों की नाकामी के कारण टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

युवा पृथ्वी शॉ को शीर्ष क्रम में अधिक जिम्मेदारी दिखानी होगी. शॉ पिछली चार पारियों में से दो में खाता नहीं खोल पाए थे. कप्तान श्रेयस अय्यर मांसपेशियों में खिंचाव आने से पहले जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, वैसी अब नहीं कर पा रहे हैं. 

चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत भी पिछले मैच में क्रीज पर संघर्ष करते नजर आए. अय्यर और पंत के अलावा मार्कस स्टोइनिस दिल्ली के मध्यक्रम की रीढ़ हैं.

नोर्तजे को XI इलेवन में लाना ही होगा

तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे ने हमवतन दक्षिण अफ्रीकी कैगिसो रबाडा के साथ मिलकर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई है. नोर्तजे हालांकि चोटिल होने के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. अगर वह वापसी करते हैं तो उसकी गेंदबाजी फिर धारदार बन जाएगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स को उनके लिए जगह छोड़नी होगी.

Advertisement

केकेआर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इस मैच में उतरेगी. इस मैच में केकेआर की टीम 84 रन ही बना पाई. इससे टीम के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा होगा.

पेसर फर्ग्यूसन से KKR को उम्मीदें

तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन का अच्छा प्रदर्शन ही टीम के लिए सकारात्मक रहा है. आंद्रे रसेल खराब फॉर्म में चल रहे हैं, जिससे टीम को नुकसान हुआ है. वह चोटिल होने के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर वह फिट हो जाते हैं तो क्या टीम प्रबंधन उन पर भरोसा दिखाता है.

देखें: आजतक LIVE TV

केकेआर को भी बल्लेबाजी में मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल और नीतीश राणा से उपयोगी योगदान की दरकार है.

टीम इस प्रकार हैं -

कोलकाता नाइट राइडर्स

इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन , पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, टॉम बेंटन, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, प्रिसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, रिंकू सिंह, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ और निखिल नाइक.

दिल्ली कैपिटल्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल , तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्तजे, डैनियल सैम्स.
 

Live TV

Advertisement

Advertisement
Advertisement