scorecardresearch
 

IPL: कोहली की RCB को चेन्नई ने 8 विकेट से दी मात, धोनी ने बचाया सम्मान

आईपीएल के 13वें सीजन के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत हासिल की. चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से मात दी.

Advertisement
X
Ruturaj Gaikwad (PTI)
Ruturaj Gaikwad (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी और बल्लेबाजी निखरी
  • RCB को बड़ा स्कोर बनाने से रोका, चेन्नई की आसान जीत
  • ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई की पारी संवारी और 65 रन बनाए

आईपीएल के 13वें सीजन के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत हासिल की. रविवार को चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से मात दी. सीएसके ने 146 रनों का लक्ष्य 18.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर (150/2 ) हासिल कर लिया. महेंद्र सिंह अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने चौथी जीत हासिल की और अपना सम्मान बचाया. चेन्नई की जीत में मैन ऑफ द मैच रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 65 रन बनाए.

Advertisement

12 मैचों में 8 अंकों के साथ चेन्नई अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. टीम के पास अब दो मैच बचे हैं. जिन्हें जीतकर भी उसके 12 अंक ही रहेंगे. दूसरी तरफ, विराट की कप्तानी वाली बेंगलुरु की यह 11 मैचों में चौथी हार रही, वह अब भी अंक तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने 46 रन जोड़े. डुप्लेसिस (25) को क्रिस मॉरिस ने लौटाया, सिराज ने कैच लपका. गायकवाड़ और अंबति रायडू (39) ने 67 रन जोड़े. युजवेंद्र चहल ने रायडू ने बोल्ड किया. इसके बाद गायकवाड़ (नाबाद 65) और कप्तान धोनी (नाबाद 19) ने टीम को जीत तक पहुंचाया.

Advertisement

गायकवाड़ की धमाकेदार पारी

सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने 51 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 65 रन बनाए. उन्होंने अंबति रायडू (27 गेंदों पर 39, 3 चौके, 2 छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 19 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि गायकवाड़ ने क्रिस मॉरिस पर विजयी छक्का लगाकर चेन्नई का स्कोर 18.4 ओवर में दो विकेट पर 150 रन तक पहुंचाया. 

चेन्नई को आक्रामक शुरुआत दी 

गायकवाड़ ने चेन्नई को आक्रामक शुरुआत दी. पहले चार ओवरों में 40 रन बने तो कोहली को पांचवें ओवर में ही युजवेंद्र चहल (21 रन देकर एक) को गेंद थमानी पड़ी, जो अमूमल पावर प्ले के बाद गेंदबाजी के लिए आते हैं. पावरप्ले के अंतिम दो ओवरों में केवल 8 रन बने. चहल ने दबाव बनाया और इसका फायदा क्रिस मॉरिस ने डुप्लेसिस को आउट करके उठाया.

धोनी ने कहा था कि उनके युवाओं में जोश की कमी है, लेकिन गायकवाड़ ने दिखाया कि अगर उन्हें लगातार मौके मिलें तो वे अपना जोश और जज्बा दिखा सकते हैं. इस 23 साल के बल्लेबाज ने स्पिनरों का सहजता से खेलकर वॉशिंगटन सुंदर और मोईन अली दोनों पर उन्होंने बड़े शॉट लगाए तथा 42 गेंदों पर आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. 

Advertisement

रायडू ने उतरते ही लय पकड़ ली 

रायडू ने क्रीज पर उतरते ही लय पकड़ ली थी. नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज पर उन्होंने दर्शनीय छक्के लगाए. जब आरसीबी को विकेट की सख्त दरकार थी तब चहल ने गेंद थामी तथा रायडू को बोल्ड किया. इसके बाद हालांकि धोनी ने गायकवाड़ के साथ मिलकर टीम को सहजता से लक्ष्य तक पहुंचाया. 

RCB ने 145/6 का स्कोर बनाया था

विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया और एबी डिविलियर्स के साथ क्रीज पर पर्याप्त समय बिताया, लेकिन इसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 145/6 रन ही बना पाई. पिच धीमी दिखी और ऐसे में रन बटोरना आसान नहीं था. कोहली ने 43 गेंदें खेलीं और 50 रन बनाए, लेकिन इसमें केवल एक चौका और एक छक्का शामिल है.

डिविलियर्स 36 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 39 रन ही बना पाए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. आरसीबी ने अंतिम तीन ओवरों में केवल 20 रन बनाए और इस बीच 4 विकेट गंवाए. चेन्नई की तरफ से सैम कुरेन ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 3, जबकि दीपक चाहर ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 2 विकेट लिये.

सलामी जोड़ी की लंबी साझेदारी नहीं

Advertisement

दुबई में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. एरॉन फिंच (11 गेंदों पर 15) और देवदत्त पडिक्कल (21 गेंदों पर 22) ने पहले विकेट के लिए 31 रन ही जोड़े और फिर से लंबी भागीदारी निभाने में नाकाम रहे. पडिक्कल का कैच फाफ डु प्लेसिस के बेहतरीन प्रयास से सीमा रेखा पर ऋतुराज गायकवाड़ ने लिया.

देखें: आजतक LIVE TV 

डिविलियर्स और कोहली चेन्नई के स्पिनरों इमरान ताहिर (4 ओवरों में 30 रन), मिशेल सेंटनर (4 ओवर, 23 रन 1 विकेट) और रवींद्र जडेजा (3 ओवरों में 20 रन) के सामने बीच के ओवरों में खुलकर नहीं खेल पाए. कोहली ने 28वीं गेंद का सामना करते हुए अपना पहला चौका लगाया. 

विराट का आईपीएल में 200वां छक्का  

आरसीबी 15वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंची. कोहली ने आखिर में जडेजा पर पारी का दूसरा छक्का लगाया. यह आईपीएल में उनका 200वां छक्का है. वह यह उपलब्धि हासिल करे वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. इस सूची में क्रिस गेल (336 छक्के) के बाद दूसरे नंबर पर काबिज डिविलियर्स (231) अपनी पारी का पहला छक्का जड़ने के प्रयास में लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे.

मोईन अली (01) ने भी कैच का अभ्यास कराया. कोहली ने 42 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद डुप्लेसिस के बेहतरीन प्रयास से पवेलियन लौट गए, क्रिस मॉरिस (दो) भी आखिरी ओवरों में जलवा नहीं दिखा पाए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement