आईपीएल के 13वें सीजन के 45वें मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. गत चैम्पियन मुंबई अपना 'प्ले ऑफ' पक्का करने उतरेगी, जबकि राजस्थान के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी होगा. अबु धाबी में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
MI vs RR: आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 21 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. मुंबई को 11, जबकि राजस्थान को 10 में जीत मिली है.
With 10 points to their name, #KXIP are now positioned at 5 on the points table.#Dream11IPL pic.twitter.com/t0SFFkR3fI
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 विकेट की जीत से मुंबई ने फॉर्म में वापसी की, जबकि इससे पिछले मैच में वह किंग्स इलेवन पंजाब से सुपर ओवर में हार गई थी. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.
अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ में पहुंचने की ओर है, लेकिन राजस्थान के लिए यह मैच काफी अहम है, जो 7वें स्थान पर है और एक और हार उसे बाहर होने के करीब पहुंचा देगी.
लेकिन सवाल यही होगा कि रोहित रविवार को इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, जो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच नहीं खेले थे.
रोहित की गैरमौजूदगी हालांकि शुक्रवार को महसूस नहीं की गई क्योंकि युवा ईशान किशन (261 रन) ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर नाबाद 68 रन बनाए. ऐसा ही क्विंटन डिकॉक (368 रन) ने भी किया, जिन्होंने अपनी अच्छे फार्म जारी रखते हुए नाबाद 46 रन बनाए.
“We need to find a way to stop Jos Buttler!”
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 25, 2020
Shane Bond tells you what’s in store ahead of tonight’s clash in Abu Dhabi 👌#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #RRvMI @ShaneBond27 pic.twitter.com/LjHBHM9qQN
मुंबई का मध्यक्रम भी रन जुटा रहा है, चाहे वह सूर्यकुमार यादव (243 रन) हों, हार्दिंक पंड्या (164 रन) हों, वेस्टइंडीज के विस्फोटकर ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (208 रन) या फिर कृणाल पंड्या (82 रन) हों. अपनी धाकड़ बल्लेबाजी की वजह से पंड्या बंधु और पोलार्ड किसी भी प्रतिद्वंद्वी के लिए खतरा हैं.
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, विशेषकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह, जो शुरू के साथ डेथ ओवरों में भी खतरनाक हैं. दोनों ने मिलकर 33 विकेट चटकाए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई नाथन कूल्टर नाइल (दो विकेट) ने इन दोनों का बखूबी साथ दिया है.
स्पिनर क्रुणाल (5 विकेट) और राहुल चाहर (13 विकेट) भी मध्य के ओवरों में काफी आक्रामक रहे हैं जिन्होंने रनों की रफ्तार रोकने के अलावा विकेट भी चटकाये हैं।
राजस्थान के लिए सबसे बड़ी चिंता शीर्ष क्रम का अच्छा नहीं करना और कप्तान स्टीव स्मिथ का फॉर्म है, जिन्होंने 11 मैचों में 265 रन बनाए हैं.
पूरे सत्र में राजस्थान ने शीर्ष क्रम में लगातार बदलाव किए हैं, जिसका उन्हें काफी नुकसान हुआ. टीम में बेन स्टोक्स (110 रन), संजू सैमसन (272 रन) और जोस बटलर (271 रन) जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन तीनों एक साथ प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं. टीम प्रबंधन इन तीनों से रविवार को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए होगा.
हरफनमौला राहुल तेवतिया (224 रन और 7 विकेट) ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन खेल दिखाया है. टीम के युवा खिलाड़ी अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसे बड़ी पारियों में तब्दील करना होगा और अगर सीनियर फिर विफल हो जाते हैं तो उन्हें जिम्मेदारी उठानी होगी.
Tonight, we #HallaBol together. Come on, Royals! 💗#RRvMI | #RoyalsFamily | #IPL2020 pic.twitter.com/7h1uZ8Exeh
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 25, 2020
गेंदबाजी में भी निरंतरता की कमी है. केवल जोफ्रा आर्चर (15 विकेट) ही अपनी रफ्तार से प्रभावी रहे हैं, लेकिन उन्हें कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट और अंकित राजपूत का साथ नहीं मिला, जिनके मिलाकर 12 विकेट हैं. स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 11 मैचों में 343 रन लुटाए हैं.
टीमें इस प्रकार हैं -
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर.