आईपीएल के 13वें सीजन के 51वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. मौजूदा चैम्पियन मुंबई प्ले ऑफ में जगह सुरक्षित कर चुकी है, लेकिन वह दिल्ली के खिलाफ मैच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी और जीत दर्ज कर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. दुबई में यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर 6 विकेट की जीत से मुंबई की प्ले ऑफ में जगह भी पक्की हो गई. मौजूदा चैम्पियन के अभी 16 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी अच्छा है. उसका शीर्ष दो में बने रहना लगभग तय है.
It's getting a tad interesting here at the Points Table. What are your predictions for the playoffs?#Dream11IPL pic.twitter.com/xcXTYIpWdg
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीन हार के बावजूद दिल्ली 12 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. इन तीन पराजय से दिल्ली की आंख खुल गई होगी कि टूर्नामेंट में किसी भी स्तर पर ढिलाई बरतना महंगा पड़ सकता है. उसे प्ले ऑफ में जगह पक्की करने के लिए एक जीत की जरूरत है.
दिल्ली के लिए आखिरी दो मैच आसान नहीं होने वाले हैं क्योंकि उसका सामना टूर्नामेंट की चोटी की दो टीमें मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. अगर दिल्ली अपने आखिरी दोनों मैच गंवा देती है तो वह बाहर भी हो सकती है.
कागजों पर मुंबई की टीम अधिक मजबूत नजर आती है. प्ले ऑफ में जगह पक्की होने के बाद अब उसकी टीम बिना किसी दबाव के खेलेगी. नियमित कप्तान रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाए और उनका इस मैच से भी बाहर रहने की संभावना है. इस बारे में हालांकि मुंबई के टीम प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी है.
Second game of the season under the afternoon sun ☀️
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 31, 2020
Rise & Shine, Paltan 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #DCvMI @KieronPollard55 pic.twitter.com/95EZRykE31
मुंबई ने पिछले मैच में आरसीबी को 5 विकेट से हराया और वह दिल्ली के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है. मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी तरफ से पूरा योगदान दे रहे हैं और उनके अपने अंतिम एकादश में बदलाव करने की संभावना नहीं है. इसके विपरीत पिछले कुछ मैचों में दिल्ली के बल्लेबाजों का प्रदर्शन टीम के अनुकूल नहीं रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में उसके बल्लेबाज दबाव में दिखे और 220 रनों के लक्ष्य के सामने 131 रन पर आउट हो गए.
🥊 𝐓𝐇𝐄 𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐎𝐔𝐓 🥊
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) October 31, 2020
Have you collected your passes for today's Main Event 🆚 @mipaltan? 😍🎟️#DCvMI #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @KagisoRabada25 @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/aiLlnT6o5M
टीमें इस प्रकार हैं -
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, प्रवीण दुबे, एनरिक नार्तजे, डैनियल सैम्स.
ये भी पढ़ें -