आईपीएल के 13वें सीजन के 54वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. प्ले ऑफ की दौड़ ‘अगर-मगर’ के फेर में फंसी होने के बीच राजस्थान की टीम जीत की लय को कायम रखते हुए कोलकाता को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. दुबई में यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
आखिरी लीग मैच जीतने के साथ 2008 की चैम्पियन रॉयल्स को दूसरे नतीजे भी अपने पक्ष में रहने की प्रार्थना करनी होगी. उसके लिए किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का चेन्नई सुपर किंग्स से और सनराइजर्स हैदराबाद (KXIP) का मुंबई इंडियंस से हारना जरूरी होगा. ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान रॉयल्स की टीम प्ले ऑफ में जगह बना सकती है. इससे पहले हालांकि उसे केकेआर को हराना होगा. जीत का अंतर जितना अधिक होगा, स्टीव स्मिथ की टीम उतने ही फायदे में रहेगी.
दूसरी ओर केकेआर के लिए प्ले ऑफ की राह सबसे कठिन है. उसका नेट रन रेट सभी टीमों से खराब है. अगर वह राजस्थान को हरा दे और होड़ में शामिल दूसरी 12 अंकों वाली टीम 14 अंक तक नहीं पहुंच पाती है, तभी वह क्वालिफाई करेगी. लेकिन यह असंभव लग रहा है.
#SRH get to No.4 in the Points Table after Match 52 of #Dream11IPL pic.twitter.com/y4ElJcd4w4
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
रॉयल्स के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स फॉर्म में लौट आए हैं. जिन्होंने पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को दो विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी बनाया. विश्व कप 2019 के नायक का समय पर लय में लौटना रॉयल्स के लिए शुभ संकेत है. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है, जिन्होंने पिछले मैच में क्रिस गेल को 99 पर बोल्ड किया था.
कोलकाता के लिए शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन जैसे बल्लेबाज और वरिण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी जैसे गेंदबाज अच्छी जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश में होंगे.
टीमें इस प्रकार हैं-
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेट, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर.
कोलकाता नाइट राइडर्स
इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाइक, टॉम बैंटन, टिम सेफर्ट.