scorecardresearch
 

IPL: धोनी की चेन्नई की उम्मीदें अब भी जिंदा, हैदराबाद को 20 रनों से दी मात

आईपीएल के 13वें सीजन का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीता. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 20 रनों से मात दी.

Advertisement
X
CSK: Dwayne Bravo (PTI)
CSK: Dwayne Bravo (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महेंद्र सिंह धोनी की चतुर कप्तानी से मिली जीत
  • CSK ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट अपनी वापसी की
  • हैदराबाद नहीं हासिल कर सकी 168 रनों का लक्ष्य

आईपीएल के 13वें सीजन का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीता. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 20 रनों से मात दी. 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेविड वॉर्नर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 147/8 रन ही बना पाई. मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स से पिछले मैच में चेन्नई की टीम 7 रनों से हार गई थी. अब उसने अपनी उस हार का बदला ले लिया. 

Advertisement

इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं. उसे तीसरी जीत हासिल हुई. यह उसका 8वां मैच था. दूसरी तरफ हैदराबाद की इतने ही मैचों में यह 5वीं हार रही. चेन्नई अब अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि हैदराबाद पांचवें स्थान पर कायम है. 

सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर (9) और मनीष पांडे (4) के विकेट 27 के स्कोर पर गंवा दिए. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (23) और प्रियम गर्ग (16) के विकेट गिरे. केन विलियमसन ने 57 रनों की पारी खेली, लेकिन जीत के लिए उनकी कोशिश नाकाफी साबित हुई.    

चेन्नई के लिए कर्ण शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने 2-2 विकेट निकाले. सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 सफलता हासिल की. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे.

Advertisement

विलियमसन का अर्धशतक बेकार गया

विलियमसन (57 रन, 39 गेंदों में) ने 17वें ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंद पर चौका लगाकर इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद वह आक्रामक होना चाहते थे क्योंकि टीम को 18 गेंदों में 46 रन चाहिए थे. उन्होंने कर्ण शर्मा की गेंद पर चौका लगाने के बाद बड़े शॉट के लिए उठाया और शार्दुल ठाकुर ने उनका कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया.

आखिरी दो ओवरों में चेन्नई ने की वापसी

.. पर राशिद खान (14 रन) ने अगली ही गेंद को लांग ऑन पर छक्के के लिए भेजकर रिवर्स स्वीप पर चौका जमा दिया. शाहबाज नदीम ने भी अंतिम गेंद पर चौका जड़ दिया. अब 12 गेंदों में 27 रन चाहिए थे. लेकिन राशिद 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए. आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे, लेकिन ड्वेन ब्रावो ने इस ओवर में एक ही रन दिया और नदीम (5) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने 167/6 रन बनाए थे

चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन (42 रन) और अंबति रायडू (41 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी से 167/6 रन बनाए. वॉटसन ने इस साझेदारी के दौरान 38 गेंदों में एक चौका लगाया और तीन छक्के जड़े, जबकि रायडू ने 34 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाए.

Advertisement

रवींद्र जडेजा ने अंत में 10 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 25 रन बनाए. संदीप शर्मा ने चार ओवरों में 19 रन देकर सनराइजर्स हैदराबाद को फाफ डु प्लेसिस और सैम कुरेन (31) के शुरुआती दो बड़े विकेट दिलाए. टी नटराजन और खलील अहमद को भी दो-दो विकेट मिले. राशिद खान ने चार ओवरों में 30 रन दिए, पर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम पांच ओवरों में चार विकेट गंवाकर 51 रन जोड़े. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (21 रन, 13 गेंदों में दो चौके और एक छक्का) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज डु प्लेसिस खाता भी नहीं खोल पाए थे कि संदीप शर्मा की इनस्विंगर पर बल्ला छुआ बैठे और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.

कुरेन ने खलील को 2 छक्के और 2 चौके मारे

पारी शुरू करने आए सैम कुरेन ने खलील अहमद के एक ही ओवर में दो छक्के और दो चौके जड़े. वह बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे और दूसरे छोर पर शेन वॉटसन थे, जिससे लग रहा था कि टीम अच्छी शुरुआत करेगी. संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुरेन को बोल्ड कर दिया, जिन्होंने 21 गेंदों में 31 (दो छक्के, तीन चौके) रन बनाए. अब अंबति रायडू क्रीज पर थे. 

Advertisement

पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था. हालांकि दो विकेट गंवाने के बावजूद वॉटसन और रायडू रन गति को बढ़ाते रहे, जिससे सीएसके ने 10 ओवरों में दो विकेट पर 69 रन बना लिए थे. वॉटसन और रायडू जम चुके थे. रायुडू ने 12वें ओवर में शाहबाज नदीम पर शानदार छक्का जड़ा और अगले ओवर की पहली गेंद पर वॉटसन ने राशिद खान की गेंद को छक्के के लिए भेज दिया.

लगातार ओवरों में रायडू और वॉटसन लौटे

रायुडू के 14वें ओवर में टी नटराजन की गेंद पर लगाए गये चौके से सीएसके ने 100 रन पूरे किए. रायडू और वॉटसन ने राशिद पर एक-एक गगनचुंबी छक्के जड़ दिए जिससे 15वें ओवर में 14 रन जुड़े. सीएसके ने इसके बाद लगातार ओवरों में इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए, जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 120 रन हो गया.

देखें: आजतक LIVE TV

रायुडू 41 रन को लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके और खलील अहमद की फुल टॉस गेंद को सीधे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के हाथों में भेजकर आउट हुए.उनके जाते ही वॉटसन भी अपना विकेट खो बैठे, नटराजन की फुल टॉस गेंद पर मनीष पांडे ने उनका कैच लिया. पांडे ने वॉटसन की पारी की शुरुआत में भी उनका कैच लिया था, लेकिन गेंद जमीन को छू गई थी. रवींद्र

Advertisement

जडेजा ने CSK को 167 तक पहुंचाया

धोनी 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन पहुंचे, उन्होंने 13 गेंदों में 21 रन बनाए, इससे पहली गेंद पर उन्होंने नटराजन की गेंद को लांग ऑन पर छक्के के लिए भेजा था. ड्वेन ब्रावो आते ही चलते बने. लेकिन जडेजा ने अंतिम ओवर में एक छक्का, एक चौका जड़कर स्कोर में इजाफा किया.

Advertisement
Advertisement