दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयर अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम का नेतृत्व कर रहे शिखर धवन ने कहा कि वह दर्द महसूस कर रहे हैं. इस चोट के बारे में गुरुवार को पता चलेगा. राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स के शॉट को रोकने के लिए अय्यर ने डाइव लगाया और टीम के लिए तीन रन बचाए, लेकिन इस दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया.
वह मैदान के बाहर चले गए और धवन ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई. मैच के बाद पुरस्कार समारोह में धवन ने कहा, ‘श्रेयस दर्द महसूस कर रहे हैं. हमें चोट के बारे में गुरुवार को पता चलेगा. अच्छी बात यह है कि उनके कंधे में हरकत है,’ मैदान से बाहर जाते समय अय्यर काफी दर्द में दिख रहे थे. ऐसे में अगर उनकी यह चोट गंभीर रही तो दिल्ली के लिए आगे का सफर काफी मुश्किल भरा रह सकता है.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोटिल हैं. ऐसे में अब कप्तान कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट टीम को बड़ी परेशानी में डाल सकती है. अनुभवी अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा भी चोट के कारण पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
बुधवार रात दुबई में आईपीएल सीजन के 30वें मैच में दिल्ली ने सात विकेट पर 161 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को 148 रनों पर रोककर 13 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. धवन ने कहा कि हमें अंदाजा था कि राजस्थान की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है ऐसे में हमारे पास अच्छा मौका था.
उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी टीम की जीत का भरोसा था. हमें पता था कि उनकी बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई नहीं है. हम जानते थे कि उनके शीर्ष क्रम को जल्दी निपटाकर मैच पर पकड़ बना सकते हैं.’
उन्होंने मैन ऑफ द मैच एनरिक नोर्तजे और पहला मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारे पास अनुभवी गेंदबाज हैं. एनरिक के रूप में शानदार तेज गेंदबाज हैं. तुषार ने भी चतुराई से गेंदबाजी की.’
नोर्तजे ने चार ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट, जबकि देशपांडे ने 37 रन देकर दो विकेट लिये. नोर्तजे ने इस दौरान 155-156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नोर्तजे ने कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं है कि मैंने 156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की है. यह सुनकर अच्छा लग रहा है. मैं तेज गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था.’
राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस हार को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी. उन्होंने कहा, ‘निराशाजनक रहा. पिच अच्छी थी, लेकिन हम जोस बटलर और बेन स्टोक्स से मिली अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. स्टोक्स और संजू सैमसन ने भी अच्छी साझेदारी की, लेकिन हमने काफी विकेट गंवा दिए.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसी धीमी पिचों पर आखिरी में रन बनाना मुश्किल होता है. किसी बल्लेबाज को लगभग 60 रन बनाने चाहिए थे और आखिर तक खेलना चाहिए था.’