आईपीएल के 13वें सीजन के 19वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बाजी मारी. सोमवार रात दुबई में दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 59 रनों से मात दी. 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 137/9 रन ही बना पाई. साउथ अफ्रीकी पेसर कैगिसो रबाडा की रफ्तार के आगे विराट ब्रिगेड चल नहीं पाई.
इसके साथ ही श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. पांच मैचों में चार जीत के साथ उसके 8 अंक हो गए, जबकि विराट कोहली की अगुवाई में बेंगलुरु की टीम की पांच मैचों में यह दूसरी हार है.
.@DelhiCapitals have regained the top spot in the Points Table after Match 19.#Dream11IPL #RCBvDC pic.twitter.com/cdMgbGbjRl
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
43 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद बेंगलुरु की टीम पर ऐसा दबाव बना कि वह उससे उबर नहीं पाई. कप्तान विराट कोहली (43) भी इस दबाव को झेल नहीं पाए. उनके अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. शीर्ष क्रम में देवदत्त पडिक्कल (4), एरॉन फिंच (13) और एबी डिविलियर्स (9) कुछ नहीं कर पाए.
कैगिसो रबाडा ने 4 ओवरों में 24 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके. पेसर एनरिक नोर्तजे और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं. स्टार ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को एक विकेट मिला.
A big big win for @DelhiCapitals as they beat #RCB by 59 runs.#Dream11IPL pic.twitter.com/Zv6Ep4ELQN
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
RCB की बेहद खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही. रबाडा ने पारी के पहले ओवर में ही एरॉन फिंच का आसान कैच छोड़ा, जबकि उन्होंने खाता भी नहीं खोला था. नोर्तजे के अगले ओवर में पहली स्लिप में धवन ने भी फिंच का कैच टपकाया. देवदत्त पडिक्कल (4) हालांकि अश्विन की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को आसान कैच दे बैठे.
कप्तान कोहली ने अक्षर पर चौके के साथ खाता खोला, लेकिन बाएं हाथ के इस स्पिनर ने फिंच को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 13 रन बनाए. कोहली तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर चौके के साथ 10 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में नौ हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.
डिविलियर्स के बल्ले ने किया 'सरेंडर'
स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी 9 रन बनाने के बाद नोर्तजे की गेंद पर धवन को कैच दे बैठे, जिससे आरसीबी की टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 43 रन ही बना सकी. शुरुआती 10 ओवरों में बाद आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 63 रन था और टीम पर रन गति बढ़ाने का दबाव बढ़ रहा था.
इसी दबाव के बाद मोईन अली (11) ने अक्षर की फुलटॉस को सीधे हेटमेयर के हाथों में खेला. रबाडा ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी की और कोहली को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराके आरसीबी की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी.
That's a 4-wicket haul for @KagisoRabada25 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/VYbPREMlUq
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
रबाडा ने जल्दी-जल्दी विकेट निकाले
कोहली ने 39 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का मारा. शिवम दुबे ने अश्विन पर छक्के के साथ 15वें ओवर में आरसीबी का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. आरसीबी को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 92 रन की दरकार थी. रबाडा ने इसके बाद दुबे (11), वॉशिंगटन सुंदर (17) और इसुरु उदाना (1) को पवेलियन भेजकर दिल्ली की जीत सुनिश्चित की.
दिल्ली कैपिटल्स ने 196/4 रन जुटाए थे
मार्कस स्टोनइिस की अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट पर 196 रन बनाए. स्टोइनिस ने 26 गेंदों में दो छक्के और छह चौके की मदद से नाबाद 53 रनों की पारी खेली. उन्होंने ऋषभ पंत (37) के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी भी की. सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ (42) और शिखर धवन (32) ने भी उपयोगी पारियां खेली.
स्टोइनिस और पंत ने डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे दिल्ली की टीम अंतिम सात ओवरों में 94 रन बटोरने में सफल रही. आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को पृथ्वी और धवन की जोड़ी ने 68 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. पृथ्वी ने इसुरू उदाना के पहले ही ओवर में तीन चौके मारे, जबकि नवदीप सैनी पर पारी का पहला छक्का जड़ा.
The @DelhiCapitals have got off to a flying start here in Dubai.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
At the end of the powerplay, the scoreboard reads 63/0#Dream11IPL pic.twitter.com/kIG58TRnvu
ओपनर पृथ्वी शॉ का जमकर चला बल्ला
पृथ्वी ने पांचवें ओवर में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ, जबकि शिखर धवन ने भी चौका जड़कर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. दिल्ली की टीम ने पावर प्ले में 63 रन जोड़े जो मौजूदा टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पृथ्वी हालांकि अगले ओवर में मोहम्मद सिराज की बाउंसर को पुल करने की कोशिश में विकेटकीपर एबी डिविलियर्स को कैच दे बैठे. उन्होंने 23 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे.
कप्तान अय्यर नहीं खेल पाए बड़ी पारी
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सिराज की पहली ही गेंद पर चौके के साथ खाता खोला. धवन भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे और उदाना की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर मोईन अली को कैच दे बैठे. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके मारे.
अय्यर भी सिर्फ 11 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे. मोईन अली की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका. इस समय दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन था.
Going strong and how 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
50-run partnership comes up between @MStoinis & @RishabhPant17.#Dream11IPL #RCBvDC pic.twitter.com/kUpSxjMEbm
पंत और स्टोइनिस ने पारी संभाली
पंत और स्टोइनिस ने इसके बाद पारी को संभाला. पंत ने चहल पर चौका मारा, जबकि स्टोइनिस ने मोईन पर छक्का और चौका जड़ा. दिल्ली के 100 रन 13वें ओवर में पूरे हुए. स्टोइनिस ने सैनी पर दो चौके और एक छक्का जड़ा, लेकिन इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब चहल ने उनका कैच टपका दिया. पंत ने भी इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा.
पंत ने 19वें ओवर में सिराज पर छक्का जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे. स्टोइनिस ने सिराज पर चौके के साथ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. शिमरॉन हेटमेयर (नाबाद 11) ने उदाना ने अंतिम ओवर में छक्का जड़ा.