दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने टीम प्रबंधन को अपने फैसले के बारे में बताया. कार्तिक ने इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन को कप्तानी सौंपने की इच्छा जताई. आज (शुक्रवार) अबु धाबी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में मॉर्गन ही टीम की अगुवाई करेंगे. मोर्गन अब तक उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे.
टीम के अब तक के लचर प्रदर्शन के कारण दिनेश कार्तिक की कप्तानी की आलोचना हो रही थी. कार्तिक ने केकेआर प्रबंधन को सूचित किया कि वह बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने और टीम के उद्देश्य में अधिक योगदान देने के लिए टीम की कप्तानी इयोन मॉर्गन को सौंपना चाहते हैं.
📰 "DK and Eoin have worked brilliantly together during this tournament and although Eoin takes over as captain, this is effectively a role swap," says CEO and MD @VenkyMysore #IPL2020 #KKR https://t.co/6dwX45FNg5
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 16, 2020
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, 'हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास डीके (दिनेश कार्तिक) जैसा नेतृत्वकर्ता हैं. उन्होंने हमेशा टीम को पहले रखा है. उनके जैसा निर्णय लेने के लिए बहुत साहस चाहिए. हम उनके इस फैसले से आश्चर्यचकित हैं. हम उनकी इच्छाओं का सम्मान करते हैं. हम भाग्यशाली हैं कि 2019 विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन अब टीम का नेतृत्व करेंगे.'
मैसूर ने कहा, ‘कार्तिक ओर इयोन ने इस टूर्नामेंट के दौरान मिलकर बहुत अच्छा काम किया. अब भले ही इयोन कप्तानी संभाल रहे हैं, लेकिन यह एकतरह से भूमिकाओं की अदला-बदली है और हमें उम्मीद है कि यह बदलाव सहजता से काम करेगा.’
उन्होंने कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की तरफ से हम दिनेश कार्तिक का पिछले ढाई वर्षों में कप्तान के रूप में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हैं और इयोन को शुभकामनाएं देते हैं.’
दो बार की चैम्पियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2018 के लिए दिनेश कार्तिक को अपना कप्तान चुना था.
KKR के कप्तान (T20 मैच)
1. सौरव गांगुली (2008-2010): 27 मैच, जीते 13, हारे 14
2. ब्रेंडन मैक्कुलम (2009-2009): 13 मैच, जीते 3, हारे 9, टाई 1
3. गौतम गंभीर (2011-2017): 122 मैच, जीते 69, हारे 51, टाई 1, नो रिजल्ट 1
4. जैक कैलिस (2011-2011): 2 मैच, जीते 1, हारे 1
5. दिनेश कार्तिक (2018-2020): 37 मैच, 19 जीते, 17 हारे, 1 टाई
6 इयोन मॉर्गन (2020 से)
मौजूदा आईपीएल में कोलकाता की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. उसने अब तक 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं. शुक्रवार को KKR अपने 8वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी.
35 साल के दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अब तक 7 मैचों में 15.42 के एवरेज से बल्लेबाजी की और एक अर्धशतक के साथ 108 रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं दिखी. साथ ही कप्तान के तौर पर उनके फैसलों पर भी उंगली उठी.
केकेआर का सबसे बड़ी परेशानी उसके बल्लेबाजों का निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाना है. आंद्रे रसेल का खराब फॉर्म उसके लिए चिंता का विषय है. रसेल ने अब तक 7 मैचों में केवल 71 रन बनाए हैं.
कोलकाता के पास कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. इनमें युवा शुभमन गिल, खुद इयोन मॉर्गन, नितीश राणा और दिनेश कार्तिक प्रमुख हैं, लेकिन कुछ मैचों को छोड़कर वे लगातार लंबी पारियां नहीं खेल पाए. अब 34 साल मॉर्गन के पास टीम को संवारने का मौका है.
IPL में KKR : किस सीजन में कैसा प्रदर्शन
2008 में छठे स्थान पर (लीग स्टेज)
2009 में 8वें स्थान पर (लीग स्टेज)
2010 में छठे स्थान पर (लीग स्टेज)
2011 में चौथे स्थान पर (प्ले ऑफ)
2012 में चैम्पियन (कप्तान गौतम गंभीर)
2013 में 7वें स्थान पर (लीग स्टेज)
2014 में चैम्पियन (कप्तान गौतम गंभीर)
2015 में 5वें स्थान पर (लीग स्टेज)
2016 में चौथे स्थान पर (प्ले ऑफ)
2017 में तीसरे स्थान पर (प्ले ऑफ)
2018 में तीसरे स्थान पर (प्ले ऑफ)
2019 में 5वें स्थान पर (लीग स्टेज)