आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल में मंगलवार को दुबई में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. चार खिताब चीत चुकी सितारों से सजी मुंबई के सामने पहली बार फाइनल में जगह बनाने वाली दिल्ली की चुनौती होगी, जिसके पास ‘मैच विनर्स’ की कमी नहीं है. यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
रोमांच से भरपूर इस ‘खास’ आईपीएल का एक आखिरी मुकाबला शेष है. खास इसलिए कि तमाम चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद इसके सफल आयोजन ने दर्शकों को कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई नकारात्मकता से निजात पाने में मदद की है.
IPL: MI vs DC क्या है रिकॉर्ड
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (2008-2020) के बीच अब तक 27 मुकाबले हो चुके हैं. मुंबई ने 15 में बाजी मारी है, जबकि दिल्ली को 12 में जीत मिली. मौजूदा आईपीएल में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हो चुके हैं. तीनों में मुंबई ने जीत हासिल की और अब फाइनल में आमने-सामने हैं.
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की नजरें 5वें खिताब पर हैं. वहीं, दिल्ली पिछले 12 सीजन में फिसड्डी साबित होने के बाद पहली बार इस मुकाम तक पहुंची है.
#Dream11IPLFinal 👉 One night’s sleep away... 😴💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 9, 2020
🎨: @nikhilvexels
#Believe👊🏼 #MumbaiIndians #MI #Dream11IPLFinal #MIvDC @ImRo45 pic.twitter.com/5B2Noka3Jr
ऐसा बहुत कम ही होता है कि सबसे प्रबल दावेदार दो टीमें ही खिताब के लिए आपस में टकराएं. इस बार हालांकि शीर्ष दो टीमें ही आमने-सामने हैं. मुंबई ने 15 में से 10 मैच जीते, जबकि दिल्ली ने 16 में से 9 मैचों में जीत दर्ज की.
मुंबई के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शुरू ही से दबदबा बनाए रखा. मुंबई के बल्लेबाजों ने 130 छक्के जड़े हैं, जबकि दिल्ली ने 84 छक्के जमाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के गम को भुलाकर सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह बल्लेबाजी की, वह मिसाल बन चुके हैं. अब तक वह 60 चौके और 10 छक्के लगा चुके हैं. ईशान किशन ने 29 छक्के लगाए हैं.
दिल्ली के गेंदबाज कैगिसो रबाडा (29 विकेट) और एनरिक नोर्तजे (20 विकेट) अगर इन दोनों से पार पा भी लेते हैं, तो पंड्या बंधु की चुनौती भी आसान नहीं है. दोनों जबर्दस्त फॉर्म में भी हैं.
दिल्ली के लिए शिखर धवन 600 से अधिक रन बना चुके हैं. अब उन्हें जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के सटीक यॉर्कर और इनस्विंग का सामना करने के लिए कुछ खास करना होगा. इस सत्र में तीन मैचों में मुंबई ने दिल्ली पर एकतरफा जीत दर्ज की है, लेकिन अगर सबसे अहम मुकाबले में दिल्ली बाजी मार लेती है, तो ये तीनों हार बेमानी हो जाएंगी.
दूसरे क्वालिफायर में लगा कि दिल्ली ने सही टीम संयोजन तलाश लिया है. पारी की शुरुआत मार्कस स्टोइनिस से कराने का फैसला सही रहा. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के औसत फॉर्म को देखते हुए शिमरॉन हेटमेयर पर तेज बल्लेबाजी का जिम्मा होगा. पावर प्ले में आर अश्विन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
One. Final. Hurdle. 😎🔥
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) November 9, 2020
Taiyyaar ho jaaiye, Dilliwalon ✊🏻#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/JM80MmjLQF
इसके साथ ही इस मैच के जरिए अय्यर का भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी के लिए दावा पुख्ता हो सकता है. रिकी पोंटिंग कुशल रणनीतिकार के रूप में अपनी साख मजबूत करेंगे. जबकि सूर्यकुमार चयन समिति को बल्ले से जवाब देना चाहेंगे.
टीमें इस प्रकार हैं -
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्तजे, डैनियल सैम्स.