मुंबई इंडियंस (MI) ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीत लिया. दुबई में मंगलवार रात आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से मात दी. मुंबई ने पहले तो दिल्ली को 156/6 रनों पर रोका और फिर 18.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य (157 रन) हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 68 रनों (51 गेंदें, 5 चौके, 4 छक्के) की जोरदार पारी खेली.
मुंबई इंडियंस लगातार दूसरी बार चैम्पियन बनी. उसने कुल 5वें खिताब पर कब्जा जमाया. मुंबई इससे पहले 2013, 2015, 2017, और 2109 में आईपीएल चैम्पियन रही थी. ये पांचों खिताब उसने रोहित शर्मा की कप्तानी में हासिल किए है. पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का सपना अधूरा रहा. दिल्ली ने 13 साल में पहली बार चैम्पियन बनने का मौका गंवा दिया.
CHAMPIONS!! #MumbaiIndians #Dream11IPL pic.twitter.com/iJVilrC9WX
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम का पहला विकेट 45 के स्कोर पर गिरा, जब क्विंटन डिकॉक (20) को मार्कस स्टोइनिस ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. 90 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (19) रन आउट हो गए.
अपने 200वें आईपीएल मैच में रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 4000 (155 मैच) रन पूरे किए. 137 के स्कोर पर एनरिक नोर्तजे ने रोहित (68 रन) को लौटाया. कीरोन पोलार्ड (9) को कैगिसो रबाडा ने आउट किया. 147 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा. जब एक रन की जरूरत थी तो हार्दिक पंड्या (3 रन) को नोर्तजे ने लौटाया. ईशान किशन 33 रन बनाकर नाबाद रहे, क्रुणाल पंड्या ने एक रन लेकर जीत दिलाई.
Five time IPL CHAMPIONS @mipaltan 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/tBI6xF1J2E
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
मुंबई इंडियंस (MI): 5वीं बार बनी चैम्पियन
2013 फाइनल: मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराया
2015 फाइनल: मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया
2017 फाइनल: मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपर जायंट को 1 रन से हराया
2019 फाइनल: मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया
2020 फाइनल: मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया
इस तरह मुंबई इंडियंस के नाम सर्वाधिक 5 आईपीएल खिताब हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 3 (2010, 2011, 2018) खिताब जीते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2 (2012, 2014) खिताब हासिल किए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- 2016, डेक्कन चार्जर्स- 2009 और राजस्थान रॉयल्स- 2008 में चैम्पियन बनी थी.
चैम्पियन मुंबई के लिए इतनी इनामी राशि
आईपीएल के इस सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस टीम को 20 करोड़ रुपये का चेक हासिल हुआ. उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को 12.5 करोड़ की इनामी राशि का चेक मिला.
ये भी पढ़ें - 5 IPL जीतकर मुंबई इंडियंस ने बनाया रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने छठी बार जीती ट्रॉफी
मुंबई ने इस सीजन में चौथी बार दिल्ली को हराया
मुंबई ने इस सीजन में चौथी बार दिल्ली पर आसान जीत दर्ज की. उसने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी आक्रामक शुरुआत की. रोहित ने रविचंद्रन अश्विन का छक्के से स्वागत किया, तो कैगिसो रबाडा के पहले ओवर में 18 रन बने. जिसमें क्विंटन डिकॉक (12 गेंदों पर 20 रन) के 3 चौके और एक छक्का शामिल है.
रोहित ने एनरिक नोर्तजे पर चौका और छक्का लगाया तो अय्यर ने 5वां ओवर मार्कस स्टोइनिस को सौंपा, जिन्होंने पहली गेंद पर ही डिकॉक को विकेट के पीछे कैच करा दिया. सूर्यकुमार यादव ने हालांकि अपनी पहली दो गेंदों पर 10 रन बटोरकर दिल्ली को जश्न नहीं मनाने दिया.
सूर्यकुमार कप्तान के लिए 'रन आउट' हुए
मुंबई ने पावर प्ले में एक विकेट पर 61 रन बनाए. जब अक्षर पटेल (4 ओवरों में 16 रन) बल्लेबाजों पर अंकुश लगा रहे थे. तब रोहित ने लेग स्पिनर प्रवीण दुबे पर लॉन्ग ऑफ और लॉन्ग ऑन पर छक्के लगाकर चुप्पी तोड़ी, लेकिन सूर्यकुमार (20 गेंदों पर 19) ने अपने कप्तान का विकेट बचाए रखने के लिए खुद को रन आउट करवाया.
आखिरकार आसान जीत मिली मुंबई को
रोहित ने इसके बाद रबाडा पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. नए बल्लेबाज ईशान किशन ने स्टोइनिस पर छक्का लगाकर शॉट लगाने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया. रोहित की पारी का अंत सब्स्टीट्यूट ललित यादव ने बेहतरीन कैच लेकर किया, लेकिन तब मुंबई को 22 गेंदों पर केवल 20 रन चाहिए थे. कीरोन पोलार्ड (9) और हार्दिक पंड्या (3) आउट हुआ, लेकिन इससे परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ा.
दिल्ली कैपिटल्स ने 156/7 रन बनाए थे
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में सात विकेट पर 156 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 22 रन था, लेकिन इसके बाद अय्यर (50 गेंदों पर नाबाद 65 रन, 6 चौके, 2 छक्के) और पंत (38 गेंदों पर 56 रन, 4 चौके, 2 छक्के) ने चौथे विकेट के लिए 96 रन जोड़कर स्थिति संभाली.
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
Third half-century of the season for @ShreyasIyer15. An important knock by the #DelhiCapitals Skipper.
Live - https://t.co/iH4rfdz9gr #Dream11IPL #Final pic.twitter.com/LmYJoRPMc7
मैन ऑफ द मैच ट्रेंट बोल्ट ने 30 रन देकर 3 और नाथन कूल्टर नाइल ने 29 रन देकर 2 विकेट लिये. दिल्ली ने अंतिम तीन ओवरों में केवल 20 रन बनाए. पिच से उछाल मिल रही थी और दिल्ली के बल्लेबाज शुरू में उससे सामंजस्य नहीं बिठा पाए. उसने पहले चार ओवरों में ही मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन के विकेट गंवा दिए थे.
WICKET NO.2 for @trent_boult ⚡️⚡️#Dream11IPL #Final pic.twitter.com/13x3zq1NJy
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
बोल्ट ने दिल्ली को दिए शुरुआती झटके
बोल्ट पिछले मैच में चोटिल हो गए थे, लेकिन पूरी तरह से फिट होकर नई गेंद संभाली और पहली गेंद पर ही स्टोइनिस को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराकर दिल्ली के दांव का दम निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने नए बल्लेबाज रहाणे (2) को भी विकेट के पीछे कैच कराया, जबकि राहुल चाहर की जगह टीम में लिए गये जयंत यादव (25 रन देकर एक) ने धवन (15) को बोल्ड करके अपने चयन को सही साबित किया.
कप्तान अय्यर और पंत ने पारी संभाली
अय्यर और पंत ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया. इस बीच अय्यर जब 14 रनों पर थे, तब ईशान किशन ने कवर पर उनका मुश्किल कैच छोड़ा. पूरे आईपीएल में रन बनाने के लिए जूझने वाले पंत ने शुरू में टिककर खेलने को प्राथमिकता दी और स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया. 10वें ओवर में जब क्रुणाल पंड्या गेंदबाजी के लिए आए, तो पंत ने दो छक्कों से उनका स्वागत किया. इसके कारण रोहित शर्मा को बुमराह को गेंद सौंपनी पड़ी थी.
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
A fine half-century by @RishabhPant17 in the #Final of #Dream11IPL
LIve - https://t.co/iH4rfdz9gr pic.twitter.com/uLt0VoxC76
... पर डेथ ओवरों में ज्यादा रन नहीं बने
रोहित ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किए, लेकिन इन दोनों की एकाग्रता भंग करना मुश्किल था. अय्यर ने पोलार्ड पर अपनी पारी का पहला छक्का लगाया. पंत ने कूल्टर नाइल पर फाइन लेग पर चौका लगाकर इस सत्र का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इसी ओवर में उन्होंने हालांकि आसान कैच देकर अपना विकेट इनाम में दिया. लेकिन अय्यर टिके रहे. उन्होंने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन बोल्ट ने दूसरे स्पेल में आकर शिमरॉन हेटमेयर (5) को नहीं टिकने दिया, जिससे दिल्ली की डेथ ओवरों की रणनीति चल नहीं पाई.