scorecardresearch
 

IPL: श्रेयस अय्यर ने माना- ये सबसे कठिन लीग, फाइनल खेलना बड़ी बात

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने IPL फाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) से मिली हार के बाद कहा कि उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है क्योंकि फाइनल में पहुंचना छोटी उपलब्धि नहीं है.

Advertisement
X
IPL final: DC vs MI (PTI)
IPL final: DC vs MI (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली ने पहली बार आईपीएल फाइनल में स्थान बनाया था
  • लेकिन फाइनल में दिल्ली को मजबूत मुंबई से हार मिली
  • हार से निराश नहीं कप्तान श्रेयस अय्यर, टीम पर उन्हें गर्व

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) से मिली हार के बाद कहा कि उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है क्योंकि फाइनल में पहुंचना छोटी उपलब्धि नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची और अय्यर ने कहा, ‘हम अब और मजबूत होकर वापसी करेंगे और कोशिश करेंगे कि हम ट्रॉफी जीत जाएं,’

Advertisement

अय्यर ने दूसरे स्थान पर रही टीम का 12 करोड़ 50 लाख रुपये का चेक लेने के बाद कहा, ‘आईपीएल हमेशा आपको हैरान करती है. यह लीग शायद सबसे कठिन लीग में से एक है. इस लीग में खेलने का अहसास अद्भुत है. यह शानदार सफर रहा. मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, फाइनल में पहुंचना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. यह शानदार उपलब्धि है. आईपीएल जीतना और ज्यादा बड़ा है - यह इससे एक कदम आगे है.’

उन्होंने अपनी टीम के प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने पूरे सत्र में टीम का समर्थन किया. कोच रिकी पोंटिंग की प्रशंसा करते हुए अय्यर ने कहा, ‘मैंने कई बार जिक्र किया है, मैंने अभी तक जिन सबके साथ काम किया है, रिकी शायद सर्वश्रेष्ठ हैं. वह जितनी आजादी देते हैं, वह शानदार है. मुझे उनके साथ होना पसंद है. वह आत्मविश्वास से भरे कोच हैं, मैं उनका काफी सम्मान करता हूं. वह जिस तरह से बैठक करते हैं और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं, वह शानदार हैं.’

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस की टीम बेहतर टीम रही है, उन्होंने हमें चार बार हराया. हमने जैसा क्रिकेट खेला, उस पर मुझे काफी गर्व है. हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं.’

अय्यर के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं, शानदार कप्तान और बेहतरीन इंसान. पिछले 12 महीनों में उसका दर्जा काफी बढ़ा है.’

मैन ऑफ द मैच ट्रेंट बोल्ट को ट्रॉफी और पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया, जिन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट झटके. बोल्ट ने पावर प्ले में विकेट झटकने के बारे में कहा, ‘दो महीने काफी अच्छे रहे. मैंने फ्रेंचाइजी के साथ काफी लुत्फ उठाया. खिताबी जीत दर्ज करना शानदार है. थोड़ी बहुत चोट लगती रही, लेकिन निश्चित रूप से मैं अपनी भूमिका निभाने के लिए क्रीज पर होना चाहता था.’

Advertisement
Advertisement