ऑलराउंडर विजय शंकर ने कहा कि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच को अपने लिए ‘करो या मरो’ की तरह लिया था. उन्होंने कहा कि वह जानते थे कि बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने पर ही वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेइंग इलेवन में अपना स्थान बचा सकते हैं.
मनीष पांडे (नाबाद 83) और शंकर (नाबाद 52) के बीच तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की अटूट साझेदारी की मदद से सनराइजर्स ने रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की. इससे उसके 10 मैचों में 8 अंक हो गए हैं. टीम 5वें स्थान पर पहुंच गई है.
शंकर ने मैच के बाद कहा, ‘अगर मैं व्यक्तिगत तौर पर बात करूं तो यह मेरे लिए करो या मरो जैसा मैच था. मैं इस मैच को इसी तरह से ले रहा था. मैं बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था और इसलिए मुझे इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना था. दुर्भाग्य से कहो या सौभाग्य से हमने शुरू में दो विकेट गंवा दिए और ऐसे में टीम ने मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिये भेज दिया.’
The Indo-Caribbean flavour to #SRH's win
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
One wanted to make it count with the bat, while the other left a vacation to play in the IPL. Recapping @SunRisers win from two of their stars - @vijayshankar260 & @Jaseholder98.
WATCH 📹📹 https://t.co/UZObRWtdjf #Dream11IPL pic.twitter.com/qTxTNhSzv6
शंकर ने कहा कि सनराइजर्स के दो विकेट गंवाने के बाद उनकी योजना लंबी साझेदारी निभाने की थी. उन्होंने कहा, ‘मनीष वास्तव में शुरू में गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे थे, मैंने असल में इस पारी से पहले इतनी अधिक गेंदों का सामना नहीं किया था, मैंने इस पारी से पहले केवल 18 गेंदें खेली थीं, इसलिए मेरे लिए उसका अहसास महत्वपूर्ण था. (जोफ्रा) आर्चर तेज गेंदबाजी कर रहे थे और इसलिए मेरे लिए विकेट पर टिके रहना महत्वपूर्ण था.’
राजस्थान रॉयल्स के अब 11 मैचों में आठ अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है. उसके मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा कि टीम के लिए अब बेहद सरल समीकरण हैं कि वह बाकी बचे तीनों मैच जीते और अन्य मैचों में अनुकूल परिणाम की उम्मीद करे.
मैक्डोनाल्ड ने कहा, ‘चुनौती बहुत सरल है कि हम बाकी बचे तीनों मैच जीतें और देखें कि रन रेट में हमारी स्थिति क्या है. यह अपनी तैयारी जारी रखने और यह विश्वास बनाये रखने से जुड़ा है कि हमारी टीम अच्छी है. टीम के पास अब गंवाने के लिए कुछ नहीं है.’