किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम आज (गुरुवार) विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ उतरेगी. पंजाब की नजर अपने शुरुआती मैच में ‘शॉर्ट रन’ के विवादास्पद फैसले को भुलाकर शानदार प्रदर्शन करने पर होगी. यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
RCB vs KXIP: आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो RCB और KXIP का रिकॉर्ड बराबर है. दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं, जिनमें से बेंगलुरु ने 12 और पंजाब ने भी इतने ही मैच जीते है.
'शॉर्ट रन' विवाद भूलना चाहेंगे किंग्स
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुरुआती मैच में स्क्वॉयर लेग अंपायर ने गलती से 19वें ओवर की तीसरी गेंद में किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस जॉर्डन के रन को ‘शॉर्ट रन’ करार दिया, जिस फैसले का खामियाजा टीम को करीबी मुकाबले में हार से भुगतना पड़ा. पंजाब की टीम ने इस फैसले के लिए मैच रेफरी के खिलाफ अपील दायर की.
.@anilkumble1074 on the upcoming 'royal challenge' and more 👇#CoachDiSoch #SaddaPunjab #WakhraSquad #IPL2020 #KXIPvRCB pic.twitter.com/TqdAXFCAqK
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 24, 2020
RCB की निगाहें फिर पडिक्कल पर
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपना अभियान 10 रनों की जीत से शुरू किया और उम्मीदें जगाईं कि इस सत्र में शायद चीजें उनके लिए सही रहेंगी. देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपना आईपीएल करियर शुरू किया और फिर सभी की निगाहें उन पर लगी होंगी. एबी डिविलियर्स भी महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाने के बाद उसी लय को जारी रखना चाहेंगे.
गेंदबाजी में चहल पर 'निर्भर' RCB
सोमवार की रात को कोहली और एरॉन फिंच दोनों अच्छे फॉर्म में थे और वे क्रीज पर और समय बिताने के लिए बेताब होंगे. आरसीबी की गेंदबाजी के लिए हमेशा की तरह युजवेंद्र चहल अहम होंगे. सोमवार को मिली जीत में यह लेग स्पिनर काफी अहम रहा था. हालांकि आरसीबी को फिर दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मॉरिस की सेवा नहीं मिल पाएंगी, जिन्हें मांसपेशियों में खिंचाव हो गया है. नीलामी में मॉरिस को 10 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.
SOLID. 💪🏻#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/HJylfoSsXW
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 24, 2020
सिराज को उतार सकते हैं कोहली
उमेश यादव का आईपीएल में रन लुटाना जारी रहा था ओर पहले मैच में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह मोहम्मद सिराज को उतारा जा सकता है. यह देखना होगा कि टीम इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को मध्यक्रम में किस तरह से फिट कर पाती है. जोस फिलिप को विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शुरुआत करने के लिए चुना गया है, तो मोईन अंतिम एकादश में सिर्फ डेल स्टेन की जगह ही आ सकते हैं.
वापसी कर सकते हैं क्रिस गेल
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल अच्छी लय में हैं. केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन के भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है क्योंकि इन सभी में किसी भी विपक्षी टीम से मैच छीनने की काबिलियत है. बिग हिटर क्रिस गेल वापसी कर सकते हैं और बल्लेबाजी ऑलराउंडर जिमी नीशाम को भी मौका दिया जा सकता है.
शमी की तेजी पर होंगी KXIP की नजरें
पंजाब की गेंदबाजी के अगुवा मोहम्मद शमी ने टीम के शुरुआती मुकाबले में अपनी उपयोगिता साबित की थी. युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्रभावित किया था और वे मैच में और आत्मविश्वास से भरे होंगे.
Gearing 🆙 for #KXIPvRCB 🔥#SaddaPunjab #WakhraSquad #IPL2020 pic.twitter.com/sfwhG2Ed1q
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 23, 2020
टीमें इस प्रकार हैं -
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उदाना, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉट्रेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशाम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ईशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बरार, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह, हार्डस विलजोन.